Shivshakti Shiksha Ratan Award 2024: ”सात समंदर की मसि करौ, लेखनि सब बनराई। धरती सब कागद करौ, गुरु गुण लिखा न जाई।”
इस दोहे में संत कबीरदास कहते हैं कि भले ही सारे समुद्र स्याही हों, जंगल कलम हों और धरती कागज़ हो, फिर भी गुरु के गुण लिखना संभव नहीं है।
प्राचीन युग से लेकर आधुनिक युग में भी गुरु बिन ज्ञान संभव नहीं है। गुरु ही है जो हमारे जीवन में अंधकार दूर कर प्रकाश की लौ जलाता है, जीवन की राह दिखाता है। इसलिए समाज में गुरुओं के सम्मान का महत्व भी बढ़ जाता है।
89.6 एफएम सीकर की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह ”शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड” का आयोजन किया जा रहा है।
शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड कार्यक्रम, बुधवार, 4 सितंबर 2024 को प्रधानजी का जाव, सीकर में आयोजित होगा, जिसमें शिक्षा जगत में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
89.6 एफएम सीकर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमित माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहेंगे। वहीं, विशिष्ठ अतिथियों में सीकर सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सभापति जीवण खां शामिल रहेंगे।
शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड कार्यक्रम शेड्यूल
शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगी।
इसके बाद अतिथियों का सम्मान किया जाएगा और सरस्वती वंदना होगी। सरस्वती वंदना के बाद मैट्रिक स्कूल के बच्चों का परफॉर्मेंस होगा। इसके बाद स्कूल निदेशकों का भाषण होगा। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी अपना वक्तव्य रखेंगे। इसके साथ नवजीवन सीबीएसई स्कूल के बच्चें भी परफॉर्मेंस देंगे। कार्यक्रम धन्यवाद स्पीच तक जारी रहेगा।
शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड में सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची
अजयपाल सिंह उग्रावत, सत्य नारायण चौधरी, शीतल राज शर्मा, अनिल खेदड़, विक्रम खत्री, दीपक भोला, नीलेश पिलानिया, सुषमा, जितेंद्र बाजिया, सुशील चेजारा, प्रभु सिंह शेखावत, सुनीता, डॉ असरार अहमद, खालिद हुसैन खत्री, दामोदर प्रसाद शर्मा, अरुण कुमार तिवारी, हिमांशु त्रिपाठी, रणसिंह मंथ, अतुल माथुर, रवीन्द्र भाटी, मनीष सोलंकी, रिया शर्मा, मुकेश कुमार, राकेश सिंह, कमला, कृष्णकांत वर्मा, नमिता साबू, सुरेंद्र कुमार, महेश कुमार, मदन मोहन शर्मा, राज कायल, लालू राम, कुलदीप सिंह, दिलीप कुमार, अशोक सेवड़ा, दिनेश पुरोहित, रमाकांत शर्मा, देशराज चौधरी, डॉ. उर्मीला सिंह, मनोज कुमार, सुरेश जी नेहरा, संदीप कुमार सैनी, राजकुमार रैगर, राकेश ढाका, अवदेश तिवारी, सावित्री (संस्कृत), राज कमल जाखड़, शेख शबाना, लोकेश कुमार, गजेंद्र सिंह राजपूत, शशिकांत शर्मा, प्रियंका दैया, डॉ. सुनील सैनी, रामकरण मील, चंद्र शर्मा, सानू सुंडा, मंजुबाला गुप्ता, जगदीश प्रसाद, अमित बुदानिया, लक्ष्मी नारायण चेजारा, संजय कुमार शर्मा, मीनाक्षी रीनू चरण, अशोक कुमार शर्मा, सुचिता शर्मा, ज्योति मील, खलीकुर रहमान, नफीख-उर-रहमान।
बता दें कि शिवशक्ति आवासीय योजना इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर है, जबकि पार्टनर दैनिक उद्योग आस पास है।