Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

आधार कार्ड मे जन्मतिथि गलत है तो ऐसे बदले | Aadhar Card Date of Birth Change

Aadhar Card Date of Birth Change: आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो कि हमारा 12 डिजिट का पहचान पत्र है। आधार कार्ड में अगर पता गलत हो तो उसे बदला जा सकता है पर क्या हो अगर जन्मतिथि उसके अंदर गलत हो जाए?

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
2 Min Read

Aadhar Card Date of Birth Change: आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो कि हमारा 12 डिजिट का पहचान पत्र है। आधार कार्ड में अगर पता गलत हो तो उसे बदला जा सकता है पर क्या हो अगर जन्मतिथि उसके अंदर गलत हो जाए?

Advertisement

सबसे पहले तो हमारा यह जान लेना जरूरी है कि आधार कार्ड में जन्मतिथि को बार-बार में बदलवाया नहीं जा सकता है। इसलिए एक बार गलती होने पर दुबारा इस गलती को ना करें।

आधार कार्ड मे कितनी बार जन्मतिथि बदलवा सकते हैं? (Aadhar Card Date of Birth Change)

UIDAI के नियाम के अनुसार जन्म तिथि को केवल एक बार ही बदला जा सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

जन्मतिथि बदलावने के लिए जरुरी कागजात कौन कौन से हैं –

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवाने के लिए आपके पास में बर्थ सर्टिफिकेट का होना बहुत आवश्यक है। अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो आप पेनकार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक के माध्यम से भी बदलवा सकते हैं।

Advertisement

ऐसे कराये आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट –

  • – आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा।
  • – यहां से आपको करेक्शन फॉर्म लेकर उसे सावधानी पूर्वक बना होगा।
  • – फार्म में भरी हुई डिटेल के अनुसार उसे चेक किया जाएगा तथा आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
  • – इस फॉर्म को जमा करने के बाद आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स ली जाएगी।
  • – डिटेल अपडेट होने के बाद आपसे ₹50 फीस भी ली जाएगी।
  • – तत्पश्चात आप स्लिप ले तथा उसे ट्रैक करते रहे कि आपकी जन्म तिथि अपडेट हुई है या फिर नहीं हुई है।
  • – आधार अपने जन्मतिथि अपडेट होने के बाद में आप इसे डाउनलोड करके काम में ले सकते हैं।

Aadhar helpline number -आप आधार से जुड़ी समस्‍या के समाधान के लिए UIDAI हेल्‍पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। आप इस हेल्पलाइन नंबर पर तेरह भाषाओं मे बात कर सकते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link