Oscars: बॉलीवुड की फिल्म निर्माता किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) का हिस्सा बन गई है। भारत सरकार ने फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स में भेजने की घोषणा कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) के लिए करीब 29 भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़कर गई है। इस फिल्म को ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद भारत को इससे काफी उम्मीदें हैं।
ये भारतीय फिल्में लापता लेडीज के टक्कर में थीं
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने सोमवार को ऑस्कर 2025 के लिए ‘लापता लेडीज’ के नाम की आधिकारिक घोषणा की। इस मौके पर मीडिया को बताया कि ‘लापता लेडीज’ के अलावा ‘तंगलान’, ‘वाज़हाई’, ‘उल्लोझुक्कू’ और ‘श्रीकांत’ रेस में सबसे आगे थीं।
‘लापता लेडीज’ ने बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
बताया जा रहा है कि फिल्म फेडरेशन के पास ‘ऑस्कर’ में शामिल किए जाने के लिए 29 फिल्मों की लिस्ट आई थी। इनमें रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, ‘कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, मलयालम फिल्म ‘आतम’, राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’, ‘हनु-मान’, ‘सैम बहादुर’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, ‘गुड लक’, ‘घराट गणपति’, ‘मैदान’, ‘जोरम’, ‘कोट्टुकाली’, ‘जामा’, ‘आर्टिकल 370’, ‘आट्टम’, ‘आडुजीविथम’ और ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ शामिल थीं। मगर आखिरकार लापता लेडीज ने अंतिम चरण में अपना टिकट पक्का कर लिया।
बता दें, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने आखिरकार किरण राव की फिल्म के नाम की घोषणा की। फेडरेशन की जूरी के जाह्नु बरुआ थे। इस मौके पर अन्य सदस्य भी थे।
95वीं ऑस्कर में भारत ने जीते थे कई ऑस्कर अवॉर्ड
अगर पिछले ऑस्कर में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो 95वीं ऑस्कर कार्यक्रम में बार भारत ने कमाल किया था। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने ने बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का ऑस्कर जीता। जबकि कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता था। इसके अलावा शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ ने भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म में अवॉर्ड जीता था।