Rajasthan Weather Update: सितंबर के साथ ही मानसून भी खत्म हो जाता है। लेकिन राजस्थान के कुछ इलाकों में सितंबर के अंतिम सप्ताह में मानसून जमकर बरस रहा है। कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है।
26 सितंबर से राजस्थान में मानसून सक्रिय हुआ है। बताया जा रहा है कि 30 सितंबर तक राजस्थान के कई इलाकों में बरसात हो सकती है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि कई जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इस कारण तेज धूप से राहत मिल सकती है। मगर इस दौरान कई इलाकों का तापमान अधिक रहेगा।
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा राजस्थान का मौसम
बीते 24 घंटे में राजस्थान के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी राजस्थान तक कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार एक बार फिर उदयपुर, कोटा संभाग के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
यह भी जरूर पढ़ें...
इसके साथ ही जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना जताई गई थी। जान लें, करौली के नादोती में 26.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिकतम तापमान बाफलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में शनिवार के लिए मौसम का अपडेट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD) ने शनिवार के लिए पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
राजस्थान से मानसून की विदाई कब तक? (Monsoon Last Date 2024)
साथ ही मानसून की विदाई को लेकर मौसम केंद्र जयपुर ने जानकारी दी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान के कुछ और हिस्सों से विदा हो गया है।Withdrawal रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है। संभावना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह के बाद मानसून वाली बारिश ना हो।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






