Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने सोमवार की सुबह 4 बजे राज्य के करीब 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग केंद्र ने पहले ही ये जानकारी दी थी कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक बारिश हो सकती है। 30 सितंबर को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना दिख रही है।
राजस्थान के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
सोमवार को IMD Jaipur ने उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जालौर, सिरोही और पाली तथा आसपास के इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उल्लेखित इलाकों के आसपास हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें, मौसम विभाग की ये चेतावनी सुबह 04 बजे आई और जारी करने के तीन घंटे तक मान्य होती है।
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के इन इलाकों में बारिश हुई
साथ ही जान लें कि विदा हो रहा मानसून फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बरस रहा है। डूंगरपुर के कानवा में 97.0 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही रविवार को राज्य के जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
02 अक्टूबर से होगी बारिश में कमी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ से होकर जा रही है। जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई। अब ये जानकारी सामने आई है कि 02 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। अभी बारिश खत्म होने का इंतजार थोड़ा और करना पड़ सकता है।