Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। यहां कब क्या वायरल हो जाए कोई भरोसा नहीं है और हाल फिलहाल 2020 में एक फॉर्म वायरल हुआ था जो बिहार के एक आवेदक ने भरा था वो फॉर्म एक बार फिर से वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसा होता है कि पुरानी चीज दोबारा से रिपीट करके लोग वापस से ट्रेंड मे ला देते हैं। ऐसे में 2020 के अंदर एक आवेदक ने अपने ग्रेजुएशन के फार्म के अंदर अपने माता-पिता की ऐसी डिटेल डाली थी कि आप उसे पढ़ेंगे तो हंसी के फव्वारे छूट जाएंगे।
पिता- इमरान हाशमी, माता- सनी लियोनी!
इस पोस्ट में आपको बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर के एक परीक्षा फॉर्म का स्क्रीनशॉट दिखाई दे रहा है। इसका वर्ष 2017-2020 का है।
यह भी जरूर पढ़ें...
फॉर्म में छात्र का नाम कुंदन लिखा गया है तो उसने अपने पिता का नाम- इमरान हाशमी लिखा है और अपनी माता का नाम- सनी लियोनी लिखा है। कास्ट मे BC लिखा है और धर्म हिंदू लिखा गया है, जबकि पिता का नाम मुस्लिम है। पते की जगह लड़के ने रेड लाइट एरिया का नाम लिखा है।
बिहार में ऐसा भी होता है!
यूं तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को indianrareimages नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, लेकिन ये मामला साल 2020 का है। इस फॉर्म की यूनिवर्सिटी ने जांच भी कराई थी।
लोगों ने इस पर ज़बरदस्त कमेंट्स भी किए हैं और अपने कमेंट के जरिए बहुत सारी चुटकिया ली है और तरह-तरह की कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा हैं ये बिहार में कुछ भी हो सकता है। ऐसे ही एक अन्य यूज़र का कहना था- कुछ भी असंभव नहीं है।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कुछ भी वायरल हो जाता है तो ऐसे में अगर कोई चीज वायरल होती है तो हमें इसकी जांच करनी चाहिए और जब जमाना आई का है तो यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है यहां कब क्या चीज ट्रेन में आ जाए इसका कोई भरोसा नहीं है।