Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

17 दिसंबर से पूरे Rajasthan में ‘चक्का-जाम’, नरेश मीणा थप्पड़ कांड में अब आर-पार की लड़ाई को लेकर महापंचायत का ऐलान

Rajasthan News: नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर सर्व समाज महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्य वक्ता कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक नरेश मीणा और उनके साथियों को न्याय नहीं मिला, तो 17 दिसंबर से राजस्थान की सड़कों पर बड़ा आंदोलन शुरू होगा।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में रविवार को नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर सर्व समाज महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्य वक्ता कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक नरेश मीणा और उनके साथियों को न्याय नहीं मिला, तो 17 दिसंबर से राजस्थान की सड़कों पर बड़ा आंदोलन शुरू होगा।

Advertisement

महापंचायत का माहौल और सुरक्षा के इंतजाम

चौथ का बरवाड़ा में सुबह से ही प्रशासन सतर्क था। महापंचायत को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। दोपहर में शुरू हुई इस सभा में युवाओं और समाज के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मुख्य वक्ता प्रहलाद गुंजल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का रवैया अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, “समरावता गांव में प्रशासन द्वारा किया गया अत्याचार जलियांवाला बाग की घटनाओं को भी पीछे छोड़ता है।” गुंजल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह लड़ाई अब आर-पार की होगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

सरकार पर आरोप और मांगें

पूर्व आईएएस अधिकारी टीकाराम मीणा ने चुनाव के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की गलतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। वहीं, पूर्व अधिकारी केसी घुमरिया ने कहा कि जब तक न्यायिक जांच पूरी नहीं होती और दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि नरेश मीणा और अन्य युवाओं को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशभर में कानून व्यवस्था बिगड़ने के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Advertisement

महापंचायत का नतीजा और आगे की रणनीति

महापंचायत में निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर तक सरकार को रिहाई और न्याय की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अन्यथा, 17 दिसंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। सभा में कई जिलों के बड़े पदाधिकारी और समाज के नेता शामिल हुए।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link