Rajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सीकर जिले के फतेहपुर में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सर्दी का अब तक का सबसे निचला तापमान है। पिछले चार दिनों से फतेहपुर में पारा माइनस में बना हुआ है। शेखावाटी क्षेत्र सहित चूरू और आसपास के इलाकों में तेज ठंड के चलते बर्फ जमने लगी हैं। खेतों में ओस की बूंदें बर्फ में बदल गईं और पक्षियों के लिए रखे पानी के परिंडे तक जम गए।
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का असर जारी है। शुक्रवार को जोधपुर, जैसलमेर, कोटा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर सहित कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उदयपुर में यह मात्र 20.8 डिग्री रहा।
प्रदेश के 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर, माउंट आबू, बारां, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, पिलानी, सीकर और सिरोही में कड़ाके की ठंड का असर साफ देखा गया। चूरू के कब्रिस्तान में पक्षियों के लिए रखे पानी के परिंडों में बर्फ जमने की खबरें आई हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शनिवार को चूरू, झुंझुनूं, सीकर, करौली, अजमेर और कोटा जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया। हालांकि, 15 दिसंबर से प्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ठंड में थोड़ी कमी आने और तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






