Sikar News: सीकर जिले के मुख्यालय पर स्थित कल्याण सर्किल के पास आखिरकार सीकर होटल पर आज सुबह बुलडोजर चला गया गया। नगर परिषद सीकर का दस्ता जाब्ते के साथ अल सुबह मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
1960 में बने इस होटल के पश्चिमी हिस्से को एडीजे कोर्ट सीकर ने सार्वजनिक रास्ते में अवरोध और अतिक्रमण के रूप में माना था। लगभग तीन महीने पहले आए इस फैसले को अब आज होटल पर बुलडोज़र चलाकर लागू किया गया है।
- Advertisement -
बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने सीकर होटल के मालिक को नोटिस देकर खुद से अतिक्रमण वाले हिस्से को हटाने का अनुरोध किया था।