Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jio, Airtel और Vi के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत, महंगे रिचार्ज से मिला छुटकारा! सिर्फ 20 रुपये में मिलेगी ये सुविधा

TRAI New SIM Rule: जानिए, नए नियम से कैसे मिलेगा Jio, Airtel, Vi और BSNL यूज़र्स को रिचार्ज महंगाई से राहत

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

TRAI New SIM Rule: देश में स्मार्टफोन का उपयोग तेजी से बढ़ा है और इसके साथ ही लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड भी रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी सेकंडरी सिम का उपयोग तो करते हैं, लेकिन उसे एक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक नया नियम लागू किया है, जिससे जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisement

नया नियम: सेकंडरी सिम को एक्टिवेट रखने की सुविधा

अब तक अगर किसी यूजर को अपनी सेकंडरी सिम को एक्टिव रखना होता था, तो उसे नियमित रूप से रिचार्ज कराना पड़ता था। इसके साथ ही यह भी चिंता रहती थी कि यदि नंबर पर रिचार्ज न किया जाए, तो वह बंद हो सकता है। लेकिन TRAI ने नए नियम के तहत एक राहत की घोषणा की है। अब, रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका सिम 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा। इसका मतलब यह है कि अब आपके पास 3 महीने का समय होगा, जिसमें आप रिचार्ज किए बिना अपने नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

20 रुपये में मिलेगा 120 दिनों की वैधता

TRAI की कंज्यूमर हैंडबुक के मुताबिक, यदि आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं हुआ है और आपके अकाउंट में 20 रुपये का बैलेंस बचा है, तो ट्राई के अनुसार, कंपनी उस 20 रुपये को काटकर आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी। इसका मतलब यह है कि कुल मिलाकर आपका नंबर 120 दिनों तक सक्रिय रहेगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

सिम को फिर से सक्रिय करने का अतिरिक्त समय

अगर 120 दिन पूरे हो जाने के बाद भी यूज़र अपने नंबर को फिर से सक्रिय करना चाहते हैं, तो TRAI उन्हें 15 दिन का अतिरिक्त समय भी देता है। इस दौरान यूज़र बिना रिचार्ज किए भी अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं। यदि इन 15 दिनों के भीतर सिम को फिर से रिचार्ज नहीं किया गया, तो नंबर हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और किसी दूसरे यूज़र को दे दिया जाएगा।

सेकंडरी सिम यूज़र्स को मिलेगी राहत

इस नए नियम का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो सेकंडरी सिम का उपयोग करते हैं। अब उन्हें महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिलेगा और वे जरूरत के अनुसार अपनी सिम को सक्रिय रख सकते हैं। पहले जहां सेकंडरी सिम को सक्रिय रखने के लिए हर तीन महीने में रिचार्ज कराना पड़ता था, वहीं अब यह प्रक्रिया सस्ती और सुविधाजनक हो गई है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link