Shami Tree – हिंदू धर्म में शमी के पेड़ की पूजा करने का बहुत महत्व माना गया है I धार्मिक ग्रंथो के अनुसार शमी वृक्ष का उल्लेख महाभारत और रामायण दोनों में मिलता है I कहते हैं कि प्रभु राम ने अपने वनवास काल के दौरान और लंका युद्ध से पहले शमी वृक्ष की पूजा की थी, वही महाभारत में अर्जुन ने अपना गांडीव धनुष इसकी शाखाओं में छुपा दिया था I शास्त्रों के अनुसार भी इस वृक्ष के महत्व और इससे मिलने वाले लाभों के कारण इसे घरों में लगाना शुभ माना जाता है I भगवान राम द्वारा इस की पूजा करना, इस बात का प्रमाण है कि यह हमारे हिंदू धर्म में कितना पवित्र वृक्ष है I आज इस लेख में हम जानेंगे कि इस पवित्र पेड़ को अपने घर में रखने का क्या महत्व है I
हवा की शुद्धि करता है
शमी का पेड़ पर्यावरण के लिए अच्छा होता है I अन्य ऑक्सीजन प्लांट्स की तरह यह भी एक ऑक्सीजन प्लांट के रूप में कार्य करता है जो आपके घर के भीतर की एयर क्वालिटी की शुद्धि करता है और वहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है I
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
शान्ति का अहसास होता है
पौधे और हरियाली आपके घर को जीवंत बना देते हैं I शमी पौधे की हरी पत्तियां, गुलाबी और पीले रंग की झाड़ीयाँ आपके घर या बालकनी की खूबसूरती बढ़ाते हैं और आसपास के वातावरण को आरामदायक और शांत बनाते हैं I इससे तनाव कम करने में मदद मिलती है I
अनेक आयुर्वेदिक औषधीय गुण
आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के अनुसार शमी पेड़ की छाल और पत्तियों दोनों में ही औषधीय गुण होते हैं l इस पौधे की पत्तियों का पेस्ट चेहरे या त्वचा पर लगाने से किसी भी प्रकार की खुजली और जलन में आराम मिलता है l इसकी छाल से बना पाउडर श्वसन संबंधी बीमारियों के इलाज में उपयोग किया जाता है l
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






