Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर से लेकर बिहार तक, सोमवार को सुबह भूकंप के एक के बाद एक तेज झटकों से भारत कांप उठा। दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार में आज सुबह भूकंप आने से दहशत मच गई। लोग नींद में थे, लेकिन भूकंप की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर तुरंत घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 5.36 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र धौला कुआं के पास था। वहीं, इसके बाद बिहार में भी भूकंप आया। बिहार के सिवान में सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी।
VIDEO | An earthquake of 4.0 magnitude rocked parts of Delhi-NCR early on Monday, the National Center for Seismology said. There were no immediate reports of any damage or injuries. CCTV visuals from Budh Vihar area.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/IBcTRDjhFm
Advertisement— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि कई लोगों को लगा जैसे कोई बड़ी इमारत गिर रही हो या मेट्रो ट्रेन टकरा गई हो। सुबह लगभग 5:36 बजे आए इन झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
यह भी जरूर पढ़ें...
भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास बताया जा रहा है, लेकिन इसका प्रभाव हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों तक महसूस किया गया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, और आगरा जैसे शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, और कैथल में भी लोगों ने भूकंप के झटकों का अनुभव किया।
#Earthquake shook @Delhi at 05:36 am today.@TV9Bharatvarsh @BBCHindi @BBCsarika @indiatvnews pic.twitter.com/j9kKxLSyDz
— Jeet Sharma (@jeetsharma) February 17, 2025
Advertisement
भूकंप के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा हो गए। कई लोग अपने परिजनों और मित्रों को फोन करके उनकी कुशलता जानने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक खबर नहीं है, लेकिन लोग अभी भी सहमे हुए हैं और किसी अप्रिय घटना की आशंका से चिंतित हैं।
Delhi-NCR Earthquake: People rushed out of their houses as earthquake tremors hit Delhi-NCR early this morning. #Earthquake
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/bgzptCZrGb
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
दिल्ली पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पंखे हिलते हुए, इमारतें डोलती हुई, और लोग डरे-सहमे घरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियो को देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






