Pradeep Mishra Katha in Jaipur: जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन, रविवार को प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन के माध्यम से समाज और देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बेटियों को सतर्क रहने की सलाह दी और पाकिस्तान को लेकर भी स्पष्ट सन्देश दिया।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिन घरों में बेटियों का जन्म होता है, वे सच में सौभाग्यशाली होते हैं। उन्होंने कहा, “भगवान केवल उसी को कन्यादान का अवसर देते हैं, जिनके जीवन में पुण्य और साहस होता है।” उन्होंने बेटियों से कहा कि वे अपने माता-पिता को यह पुण्य कमाने का मौका जरूर दें और किसी भी बहकावे में न आएं।
उन्होंने युवतियों को चेताया, “जो लोग मोटरसाइकिल पर स्टंट दिखाकर, दूसरे का पेट्रोल जलाकर, और 10 रुपये की चाउमीन खिलाकर दिल जीतने की कोशिश करते हैं, उनसे बचकर रहो।” पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद जैसे संवेदनशील विषय पर भी साफ कहा कि बेटियां भावनाओं में बहकर जीवन के बड़े फैसले न लें।
यह भी जरूर पढ़ें...
इस दौरान उन्होंने माता-पिता के त्याग को भी याद दिलाया। बोले, “मां-बाप ने आपकी पढ़ाई के लिए सब कुछ लगा दिया, जमीन गिरवी रख दी, मां ने अपने गहने तक बेच दिए। अब उनके उस त्याग को व्यर्थ न जाने दें। आप उनके लिए चांद का टुकड़ा हो, अब किसी और ‘चांद’ के चक्कर में उनके सपनों को न तोड़ो।”
पाकिस्तान से बदले की मांग को लेकर चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा, “हर युद्ध गोलियों से नहीं लड़ा जाता। कुछ लड़ाइयां बुद्धि से भी जीती जाती हैं। पाकिस्तान से बदला जरूर लिया जाएगा, लेकिन समय और समझ के साथ। जल्दबाजी में लिए गए फैसले सही परिणाम नहीं देते।”
अंत में उन्होंने युवाओं को जीवन में संतुलन और समझदारी बनाए रखने का संदेश दिया। बोले, “बचपन में किसी बात को दिल में मत रखो और बुढापे में दिमाग में मत रखो। इस तरह जीवन को सुकून से जिया जा सकता है।”