RBSE 12th result 2025 Date News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट मई 2025 के तीसरे सप्ताह में एक साथ घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह दूसरा मौका होगा जब तीनों स्ट्रीम का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा।
पिछले साल की तरह इस बार भी एक साथ रिजल्ट?
पिछले वर्ष 20 मई 2024 को बोर्ड ने पहली बार तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए थे। इस बार भी इसी तारीख के आसपास रिजल्ट आने की संभावना है। RBSE बोर्ड सचिव के अनुसार, मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है और रिजल्ट की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।
9 लाख से अधिक छात्र कर रहे इंतजार
इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 9 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित हुई थी। अब सभी छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
ऐसे देखें अपना परिणाम (RBSE 12th result 2025 Check here)
रिजल्ट जारी होने पर छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
इसके अलावा SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको संबंधित स्ट्रीम के अनुसार यह मैसेज टाइप करना होगा:
आर्ट्स: RJ12A <स्पेस> रोल नंबर
साइंस: RJ12S <स्पेस> रोल नंबर
कॉमर्स: RJ12C <स्पेस> रोल नंबर
और इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर भेजना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा एलान, टॉपर्स की लिस्ट भी आएगी
रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की जाएगी, जिसमें टॉपर्स की सूची और अन्य अहम जानकारी साझा की जाएगी।
ऑनलाइन रिजल्ट में दिखने वाली मार्कशीट प्रारंभिक होगी। असली मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूलों के माध्यम से छात्रों को दी जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें और अपना रोल नंबर संभालकर रखें।