Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का रंग-रूप एक बार फिर बदल गया है। शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज गर्मी से राहत मिलती नजर आई। शनिवार तड़के सीकर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। वहीं, शुक्रवार का जयपुर सहित कई जिलों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश ने लोगों को चुभती धूप से कुछ राहत जरूर दी, मगर कुछ जगहों पर आंधी और बारिश के कारण नुकसान की भी खबरें आई हैं।
जयपुर में तापमान गिरा, बादल और बूंदाबांदी से राहत
जयपुर मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, बीकानेर, शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभागों में बादल छाए रहे और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। जयपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बीते दिन के मुकाबले करीब 4.4 डिग्री कम रहा। शनिवार को भी जयपुर में बादलों के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश के आसार हैं।
2 जून से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसकी वजह से 2 से 4 जून के बीच दोपहर बाद तेज आंधी (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) और बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि आने वाले 4-5 दिनों तक तापमान 45 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद जताई गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
जालोर में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान जालोर में सबसे अधिक 31.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बाड़मेर में 21.4 मिमी, जोधपुर में 6.4, फतेहपुर में 5.5, फलौदी में 3.4, बीकानेर और सीकर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज हुई।
अजमेर और कोटा संभाग में बदला मौसम, आंधी से नुकसान
अजमेर में शाम होते ही मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में नालों में पानी भर गया, जिससे थोड़ी दिक्कतें भी आईं। वहीं हाड़ौती क्षेत्र में भी मौसम ने अचानक अपना रुख बदला। कोटा जिले के इटावा और सुल्तानपुर में आंधी और बारिश ने असर दिखाया। सुल्तानपुर में करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई।
बगतरी गांव में आंधी से करीब दर्जनभर घरों की टिन की छतें उड़ गईं। एक मकान की सीमेंट शीट गिरने से एक बछड़े की मौत हो गई। दरा रेलवे स्टेशन पर तेज हवा और बारिश के कारण चार बिजली के खंभे गिर गए। एक पेड़ टूटकर ऑटो पर गिरा, गनीमत रही कि ऑटो खाली था। बूंदी जिले के देई और कापरेन में भी तेज बारिश और हवा ने कहर ढाया, जहां मंदिर के टीन शेड तक उड़ गए।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






