Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी से झुलसा राजस्थान, 50 डिग्री तक पहुंचा तापमान, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कहां होगी बारिश?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, श्रीगंगानगर में 49.4 डिग्री रिकॉर्ड (Sriganganagar Temperature Record)। कई जिलों में लू (Heatwave in Rajasthan), कुछ हिस्सों में बारिश से राहत, आज से बढ़ेंगी प्री-मानसून गतिविधियां।

Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Rajasthan Weather Update: राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर (Sriganganagar Temperature Record) में तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 1934 के बाद जून महीने का सबसे ज्यादा तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार यह सामान्य से करीब 8 डिग्री अधिक है। चूरू में 47.6, जैसलमेर में 46.9, बीकानेर में 46.4, जोधपुर में 46.3, फालौदी और बाड़मेर में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

Advertisement

वहीं पिलानी में 45.4, लूणकरनसर में 45.2, पाली और फतेहपुर में 45, चित्तौड़गढ़ में 44.9, संगरिया में 44.6, झुंझुनूं और जयपुर में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अजमेर में 43.8 और भीलवाड़ा में 44.5 डिग्री तापमान रहा। लगभग पूरे राज्य में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, केवल माउंट आबू (32 डिग्री) और प्रतापगढ़ (38.8 डिग्री) इससे बाहर रहे।

मौसम में आया बदलाव, कुछ इलाकों में आंधी-बारिश से राहत

गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर मौसम ने करवट ली। जयपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर सहित कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। जयपुर के वीकेआई इलाके में बारिश हुई, वहीं अलवर में तेज़ हवा के साथ बारिश से एक मकान की टीन शेड उड़ गई।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

भरतपुर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जैसे दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाकों में गरज-चमक और बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। कोटपूतली और धौलपुर में भी बूंदाबांदी ने मौसम को बदला। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि उत्तर राजस्थान में साफ आसमान और सूखी पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान तेजी से बढ़ा है। पूर्वी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिससे जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में उमस बढ़ गई है।

आज से बढ़ेगी प्री-मानसून गतिविधियां, मिल सकती है राहत (Rajasthan Pre Monsoon Rain 2025)

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभागों में प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ेंगी। दोपहर बाद कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर में भी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisement

15 जून से इन गतिविधियों में और तेज़ी आएगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे लोगों को लू और गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए दोपहर में घर से बाहर न निकलने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है। प्रशासन भी मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link