Cervical Cancer in Hindi: कैंसर नाम सुनते ही जेहन में डर बैठ जाता है। कैंसर कई तरह के होते हैं। उनमें से एक है सर्वाइकल कैंसर, जो महिलाओं में देखने को मिलता है। हालांकि, सर्वाइकल कैंसर अन्य कैंसर से अलग माना जाता है। अगर इसका समय से इलाज लिया जाए, तो मरीज पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। आज हम आपको सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी देंगे। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और बचाव क्या क्या है।
क्या है सर्वाइकल कैंसर? (Cervical Cancer kya hai )
कैंसर रोग ऐसा है, जिससे शरीर की कोशिकाएं में अनियमितता देखने को मिलती है। यह कोशिकाएं इक्ट्ठा होकर कैंसर का रूप ले लेती हैं। कैंसर अलग अलग तरह के होते हैं। मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, शरीर में किसी स्थान का कैंसर। सभी कैंसर को अलग अलग नामों से जाना जाता है। इसलिए जब कैंसर गर्भाशय की ग्रीवा पर होता है तो उसे ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। दूसरे शब्दों में, इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है।
कहां होता है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के सबसे नीचले भाग का घातक ट्यूमर भी होता है, जो गर्भाशय के निचले हिस्से से शुरु होकर योनि तक जुड़ता है। ज्यादातर सवाईकल कैंसर ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (HPV) संक्रमण के कारण होता है। यह वायरस एक समूह वायरस है जिसके 100 से ज्यादा प्रकार हैं और लगभग 30 प्रकार के लैंगिक क्षेत्र को प्रभावित करता हैं। इसमें से 14 कैंसर पैदा करने वाले हैं उन्हें हाई रिस्क HVP की श्रेणी मे रखा गया है।
सर्वाइकल कैंसर के फैलने के कारण क्या हैं? (Cervical Cancer Causes in Hindi)
- ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (HPV) संक्रमण।
- असुरक्षित यौन सम्बन्ध।
- गर्भनिरोधक गोलियां
- यौन संचारित बीमारियां
- धूम्रपान
- गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पारिवारिक इतिहास
- मोटापा
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (Cervical Cancer Symptoms in Hindi)
- पेट के निचले भाग में दर्द
- यूरिन पास करने मे दर्द महसूस होना
- पैरो मे सूजन
- किडनी फेलियर
- वजन कम होना
- भुख कम लगना
- पेलविक मे दर्द
- अनियमित मासिक धर्म
- योनि स्त्राव
सर्वाइकल कैंसर से बचाव (Cervical Cancer Treatment in Hindi)
- अपने यौन साझेदारों को सीमित रखें।
- धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों का उपयोग बंद करें।
- हाईजीन का ध्यान रखें।
- सुरक्षित यौन संबंध
- परिवारिक इतिहास मे ऐसा हो चुका हो तो जांच करवाएं।
- एचपीवी टीका लगवाएं (यदि आप पात्र हैं)।
- लाइफस्टाइल में बदलाव करके।
सर्वाइकल कैंसर का टीका क्या है?(Cervical Cancer Vaccine)
9-26 आयु वर्ग के सभी पुरुषों और महिलाओं को एचपीवी टीका लगवाना चाहिए। 11-12 साल की उम्र में दिए जाने पर यह सबसे प्रभावी होता है। 27-45 आयु वर्ग के बिना टीकाकरण वाले पुरुषों और महिलाओं को टीके के लाभों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। यौन गतिविधि शुरू होने से पहले टीका लगवा लेना सबसे अच्छा होता है।