बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर जनता में उत्सुकता बढ़ रही है। सी-वोटर और इंक इनसाइड के हालिया सर्वे ने मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पसंद को लेकर नया खुलासा किया है।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कौन आगे?
इस सर्वे में जनता से पूछा गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो वे किसे वोट देंगे। इसके परिणामों से पता चला कि 48.9% लोग एनडीए के समर्थन में हैं जबकि 35.8% महागठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को भी कुछ समर्थन मिलता दिखा।
तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता
मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पसंद को लेकर भी इस सर्वे में सवाल पूछे गए। यहां 38% लोगों ने तेजस्वी यादव को अपनी पहली पसंद बताया जबकि नीतीश कुमार को 36% लोगों ने समर्थन दिया। चिराग पासवान और सम्राट चौधरी को क्रमशः केवल 5% और 2% समर्थन मिला।
यह भी जरूर पढ़ें...
एनडीए के लिए क्या है राह?
एनडीए में एलजेपी-आर, बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए आपसी तालमेल देखा जा रहा है। इन दलों के नेता अपने-अपने तरीके से जनता को प्रभावित कर रहे हैं। लेकिन सर्वे के मुताबिक, तेजस्वी यादव इस दौड़ में सबसे आगे हैं।
बिहार चुनाव का भविष्य
यह सर्वे कई सवाल खड़े करता है कि बिहार की जनता किसे अपना नेता चुनेगी। आने वाले चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एनडीए अपनी बढ़त बनाए रख पाएगी या महागठबंधन कोई बड़ा उलटफेर करेगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






