Sikar Weather News: मौसम विभाग जयपुर द्वारा सीकर जिले में 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके मद्देनज़र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा परियोजना भामाशाह, सीकर की ओर से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
कार्यालय आदेश में बताया गया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिले के समस्त राजकीय एवं निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए आगामी दो दिनों तक विद्यालयों में छुट्टी रखें।
यह आदेश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा सीकर द्वारा 30 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। आदेश की प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारियों, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, और संबंधित विभागों को भी प्रेषित की गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सावधानी बरतने की अपील:
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से आग्रह किया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और मौसम की स्थिति सामान्य होने तक सतर्क रहें।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






