Sikar Bandh on 16 August News: सीकर में मास्टर प्लान 2041 के खिलाफ संघर्ष समिति की महापंचायत के दौरान 16 अगस्त को बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद के विरोध में सीकर जिला उद्योग एवं व्यापार महासंघ ने नाराजगी जताई है। महासंघ का कहना है कि इस बंद से व्यापार पर असर पड़ेगा, इसलिए इसे टालना चाहिए।
महासंघ ने जताई 16 अगस्त के बंद पर आपत्ति
सीकर जिला उद्योग एवं व्यापार महासंघ ने 16 अगस्त को प्रस्तावित बंद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। महासंघ के उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 17 अगस्त को रविवार का अवकाश है। ऐसे में 16 अगस्त को बंद का आह्वान व्यापारियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए महासंघ की एक आपात बैठक लक्ष्मी मार्किट में बुलाई गई।
आपात बैठक में कई प्रमुख सदस्य हुए शामिल
लक्ष्मी मार्किट में आयोजित इस बैठक में महासंघ के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए। संस्थापक अध्यक्ष अरुण फागलवा, अध्यक्ष संजीव नेहरा, उपाध्यक्ष सुनील कुलहरि, कोषाध्यक्ष रूपाराम शेषमा, देवकीनंदन पारीक, जानकीलाल मारवाल, अभिषेक मोर, सीताराम भोडिवाल, अशोक गोयल, मुकेश खेतान, सुनील सहल, हरीश गौतम, वीरेंद्र सिंह दीपपुरा, देवेंद्र जैन, निरंजन भोडिवाल, बसंत कलावतिया, भास्कर शर्मा, प्रमोद शर्मा, फिदा हुसेन आदि ने इस बैठक में भाग लिया।
यह भी जरूर पढ़ें...
संघर्ष समिति को अवगत कराया गया विरोध
बैठक के दौरान महासंघ ने संघर्ष समिति को इस बंद के प्रति अपनी आपत्ति से अवगत कराया। महासंघ ने संघर्ष समिति को सूचित किया कि इस बंद से व्यापारियों को काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए इसे टाला जाना चाहिए। महासंघ ने इस मुद्दे पर संघर्ष समिति से विचार करने की अपील की है ताकि व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोई समाधान निकाला जा सके।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






