Pakistan SCO RATS Chief: पाकिस्तान को शंघाई सहयोग संगठन के क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी ढांचे (SCO-RATS) का अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे काफी हड़कंप मच गया है। चीन की अगुवाई वाले इस संगठन ने बुधवार को यह फैसला लिया। इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने में सहयोग बढ़ाने की बात कही है।
पाकिस्तान को मिली जिम्मेदारी
पाकिस्तान को RATS का अध्यक्ष बनाने का फैसला किर्गिस्तान के चोलपोन-अता में हुई बैठक में लिया गया। इस निर्णय को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 2025-26 के लिए संगठन की अध्यक्षता संभालने पर पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने का प्रयास करेगा। हालांकि, यह बात ध्यान देने वाली है कि RATS की अध्यक्षता हर बार अलग-अलग देश को दी जाती है और इस बार पाकिस्तान की बारी आई है।
भारत की नाराजगी
भारत ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत के डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टी.वी. रविचंद्रन ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने सीधे-सीधे पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के दोहरे रवैये से बचना होगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
पाकिस्तान का आतंकवाद से पुराना रिश्ता
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुराना इतिहास रहा है। हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया में दोनों देशों के बीच चार दिन तक युद्ध चला।
RATS की तटस्थता पर सवाल
RATS का गठन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ समन्वय के लिए किया गया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह संगठन अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पाया है। दोनों देशों के बीच कश्मीर विवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप होते रहे हैं, जिससे संगठन की तटस्थता प्रभावित हुई है। विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की परिस्थितियों ने RATS की क्षमता को सीमित कर दिया है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert