Rajasthan Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो चुका है और अब कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। बुधवार शाम से प्रदेश में हल्की बारिश का सिस्टम सक्रिय हो सकता है। इस असर के चलते 18 सितंबर को सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में अधिकतर शहरों में धूप खिली रही, हालांकि अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और धौलपुर में बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। मंगलवार रात धौलपुर के मनिया में 7MM और राजाखेड़ा में 2MM बारिश हुई।
आधे राजस्थान से विदा हुआ मानसून
राजस्थान में इस बार औसत से 68% ज्यादा बारिश हुई है। 16 सितंबर को 10 जिलों से मानसून विदा हो गया, जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही के कुछ इलाके शामिल हैं। इससे पहले 14 सितंबर को जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर के कुछ हिस्सों से भी मानसून ने विदाई ली थी।
तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव
राज्य में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अन्य शहरों में चूरू 37, जैसलमेर 36, बीकानेर 35.3, फलौदी 35.8, बाड़मेर 35.6, चित्तौड़गढ़ 35, उदयपुर 32.3, पिलानी 36.3, सीकर 34.2, जयपुर 33.3, अलवर 36.2, भीलवाड़ा 32.4, कोटा 34.8, नागौर 32.7, हनुमानगढ़ 34.9, फतेहपुर 36.1 और दौसा 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert