Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूएई को 41 रनों से मात देकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि जीत का ये सफर आसान नहीं था, क्योंकि टीम के टॉप बल्लेबाजों ने निराश किया। फखर जमन ने 50 रनों की अहम पारी खेली, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने अंत में तेजी से 29 रन बनाकर टीम को 146 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में यूएई की टीम 105 रनों पर सिमट गई। अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत रविवार, 21 सितंबर को होगी।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब सइम अयूब लगातार तीसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनको जुनैद सिद्दीकी ने आउट किया। इसके बाद साहिबजादा फरहान भी 5 रन पर जुनैद का शिकार बने। हालांकि, फखर जमन और सलमान अली आगा के बीच 61 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। इस साझेदारी के टूटने के बाद पाकिस्तान के विकेट फिर तेजी से गिरे। छठे विकेट के रूप में टीम 93 रन पर थी, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 14 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए।
यूएई की कोशिश और पाकिस्तान की गेंदबाजी
यूएई की शुरुआत भी पाकिस्तान से बेहतर नहीं रही। अलीशान शरफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने अलीशान को बोल्ड कर दिया। वहीं, सइम अयूब ने गेंदबाजी में योगदान देकर जोहाइब का महत्वपूर्ण विकेट लिया। राहुल चोपड़ा और ध्रुव पाराशर ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होने के बाद यूएई की टीम बिखर गई। एक समय पर उनका स्कोर 85/3 था, लेकिन फिर टीम सिर्फ 20 रन और जोड़ पाई।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Monsoon 2025: मानसून की विदाई के साथ येलो अलर्ट जारी, जानें किन जिलों में बारिश की संभावना
PM Modi in Madhya Pradesh: धार में पाकिस्तान को चेतावनी, पीएम मोदी बोले ‘नया भारत किसी से नहीं डरता’
सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर
पाकिस्तान की इस जीत ने उन्हें सुपर-4 में पहुंचा दिया, जहां उनका सामना अब भारत से होगा। ग्रुप ए से भारत पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुका था। अब दोनों टीमें 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक बड़ा रोमांचक मैच होगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert