Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

PM Modi Banswara Visit: बांसवाड़ा से 1.08 लाख करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान, जानें कौन सी परियोजनाएं शामिल

PM Modi Banswara Visitप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा प्रदेश के विकास के लिए एक बड़ा कदम है। वह 1.08 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना शामिल है। पीएम मोदी वंदेभारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे और अन्य राज्यों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह दौरा भाजपा सरकार के 22 माह के कार्यकाल में मोदी का 16वां राजस्थान दौरा है।

Naveen Parmuwal
Written by: Naveen Parmuwal - Senior Sub Editor
2 Min Read

PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा इस बार खास होने वाला है। 25 सितंबर को वे यहां से प्रदेश को 1.08 लाख करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना जैसी बड़ी योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर मोदी जी बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत ट्रेन और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Advertisement

राजस्थान में मोदी का 16वां दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजस्थान में उनके 22 महीने के कार्यकाल का 16वां दौरा होगा। भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मोदी लगातार प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कई चुनावी सभाओं में भाग लिया और विकास कार्यों का शिलान्यास किया। अगस्त 2024 में जोधपुर में हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में उन्होंने ई समन वारंट के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया। मई 2025 में बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा था।

ऊर्जा और सिंचाई परियोजनाओं की झड़ी

इस बार की घोषणाओं में 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं और 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क शामिल है। इसके अलावा पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाए जाएंगे। धौलपुर में ईसरदा बांध और अन्य सिंचाई परियोजनाओं पर भी काम होगा। बाड़मेर, अजमेर, और अन्य जिलों में सड़क निर्माण और बिजली के लिए जीएसएस लाइनें भी बनाई जाएंगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

विकास की नई राहें

माही बांसवाड़ा की परमाणु विद्युत परियोजना से 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना भी शुरू होगी। जैसलमेर, बाड़मेर और अन्य जिलों में 15.5 गीगावाट की विद्युत प्रसारण लाइनें बिछाई जाएंगी। पेयजल परियोजनाओं के तहत कई जिलों में पानी की सुविधा बेहतर की जाएगी। भरतपुर में नए पुल और अटल प्रगति पथों का निर्माण भी होगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Senior Sub Editor
Follow:
नवीन पारमुवाल एक युवा डिजिटल पत्रकार और अनुभवी कंटेंट विशेषज्ञ हैं। राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाले नवीन ने पिछले 6 सालों में डिजिटल मीडिया और न्यूज इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने राजस्थान के नंबर वन अखबार राजस्थान पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत की। जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग के जरिए उन्होंने लोकल मुद्दों, घटनाओं और समाज से जुड़ी खबरों को नजदीक से देखा और पाठकों तक पहुंचाया।बाद में पत्रिका.कॉम के साथ डिजिटल पत्रकारिता में कदम रखते हुए नवीन ने प्रदेश, राजनीति, व्यापार, तकनीक, मनोरंजन और अंतरराष्ट्रीय खबरों जैसे अहम मोर्चों को संभाला। उन्होंने ईटीवी भारत और वनइंडिया हिंदी जैसे न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए न्यूज एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट और होमपेज ऑपरेशंस में अपनी गहरी पकड़ बनाई।तेज और सटीक रिपोर्टिंग के साथ-साथ SEO ऑप्टिमाइजशन और ऑडियंस एंगेजमेंट में उनकी दक्षता ने उन्हें डिजिटल मीडिया में अलग पहचान दिलाई।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पंडित झाबरमल शर्मा पत्रकारिता पुरस्कार (डिजिटल) और गोल्डन अवॉर्ड- पत्रिका.कॉम प्रमुख हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link