Monsoon 2025: मानसून की विदाई के बाद Rajasthan में बारिश का एक और दौर शुरू हो गया है। आज 24 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 अक्टूबर को बारिश थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन 5 से 7 अक्टूबर के बीच फिर से तेज बारिश होगी। इस बार की बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है। लगातार बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है।
कहां-कहां हो रही है बारिश
पिछले 24 घंटों में जयपुर, नागौर, अजमेर, करौली, और भरतपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। जयपुर के दूदू में 42MM, जोबनेर में 35MM, जालसू में 19MM और मौजमाबाद में 11MM बारिश दर्ज की गई। तूंगा में 23MM, भरतपुर के उच्चैन में 28MM, अजमेर में 8.6MM, सीकर के श्रीमाधोपुर में 13MM और नागौर के रियाबाड़ी में 23MM बारिश हुई। बुधवार देर शाम हनुमानगढ़ और चूरू के इलाकों में भी कुछ स्थानों पर तूफानी बारिश दर्ज की गई।
तापमान में गिरावट से राहत
राज्य में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में बुधवार को दिन का तापमान औसत से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि जयपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारिश के इस दौर ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert