Roadways AC buses catering service: अब बस यात्रा के दौरान आपको ट्रेन और प्लेन की तरह सीट पर ही खाना-पीना मिलेगा। रविवार से वोल्वो, स्केनिया और डीलक्स एसी बसों में यह सुविधा शुरू हो रही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में बताया कि यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के समय मैन्यू के हिसाब से खाने-पीने की चीजें दी जाएंगी। हालांकि, इसका खर्च टिकट में शामिल नहीं होगा, इसे अलग से चुकाना होगा। पहले यात्रियों को बस के रुकने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब चलती बस में ही यह सुविधा मिल सकेगी।
ग्रामीण बस सेवा की नई शुरुआत
रविवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत करेंगे, जिसका नाम ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ रखा गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में डीलक्स बसें चलाई जाएंगी, जिनमें रोडवेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सरकार ने बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में नई बसें चलाने की घोषणा की थी और अब इस योजना के तहत फ्री यात्रा के पात्र लोग भी इन बसों में सफर कर सकेंगे। पहले से चल रही लोक परिवहन सेवा की जगह अब यह नया नाम दिया गया है। प्राइवेट ऑपरेटर्स रोडवेज के साथ मिलकर अनुबंध के तहत इन बसों का संचालन करेंगे।
128 नई बसों को हरी झंडी
मुख्यमंत्री रविवार को एक विशेष कार्यक्रम में 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये नई ब्ल्यू लाइन बसें हाल ही में रोडवेज के लिए खरीदी गई हैं और इन्हें विभिन्न डिपो में भेजा जाएगा। इस कदम से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है और रोडवेज की सेवा में भी सुधार होगा। सरकार का यह प्रयास यात्रियों को अधिक सुविधा और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Movies Releasing This October 2025: अक्टूबर के सिनेमा धमाके में जानें कौन हैं नए कलाकार, क्या है खास
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert