Rajasthan Winter 2025: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। शेखावाटी इलाके में मंगलवार की रात तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जिससे ठंड का असर साफ महसूस किया गया। तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। सीकर में तो ठंड ने अपने तेवर दिखा दिए, जहां का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सीकर में रात की ठंडक
सीकर में रात के समय ठंडी हवा ने लोगों को गर्म कपड़ों की याद दिला दी। यहां का तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम में सबसे कम था। सीकर के अलावा जयपुर, पिलानी, कोटा, नागौर, और बारां जैसे शहरों में भी ठंड का असर बढ़ गया है। नागौर का न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अजमेर और भीलवाड़ा में 16.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.5, अलवर में 17.4, और जयपुर में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन में धूप, रात में ठंड
दिन के समय तेज धूप के बावजूद तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, और उदयपुर जैसे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। बाड़मेर में दिन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35.8, और जोधपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
मौसम का मिजाज
दिन में हल्की गर्मी के बावजूद रात की ठंडक ने लोगों को स्वेटर निकालने पर मजबूर कर दिया है। चित्तौड़गढ़ में दिन का तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अजमेर में 31.8 डिग्री और जयपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन का तापमान थोड़ा कम था। मौसम का यह बदलाव लोगों को हल्की ठंडक का एहसास करा रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






