Khatu Shyamji Festival: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में देव उठनी एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव की धूमधाम से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस अवसर पर भीड़ और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए शनिवार को थाना परिसर में विभिन्न संस्थाओं और सीएलजी सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। डीएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने व्यापार मंडल, प्राइवेट बस यूनियन, होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं के संचालकों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की। व्यापार मंडल ने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
भीड़ नियंत्रण और यातायात योजना
डीएसपी संजय बोथरा ने बताया कि 30 अक्टूबर से कस्बे में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। दुकानदारों को पहले से सामान का स्टॉक करने की सलाह दी गई है ताकि भीड़ में कोई असुविधा न हो। 31 अक्टूबर से खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया जाएगा। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लामिया तिराहे से लखदातार मेला मैदान होते हुए 40 फुट और 75 फीट रास्ते की 14 कतारों से होकर गुजरना होगा। मुख्य बाजार में चैन लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। छोटे वाहन एनएच-52 से शाहपुरा होकर कस्बे में प्रवेश करेंगे और वापस मंढा होकर जाएंगे। रोडवेज और प्राइवेट बसें सांवलपुरा होकर मंढा रोड से संबंधित बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
पार्किंग और अतिरिक्त इंतजाम
सीकर से आने वाले वाहनों और बाहरी बसों का संचालन सांवलपुरा पार्किंग में होगा। लामिया रोड से आने वाले वाहनों के लिए सीतारामपुरा में पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि दांता की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग श्रीधाम धर्मशाला के पास होगी। मुख्य बाजार में भीड़ बढ़ने पर लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के पास टीनशेड लगाकर वार्षिक मेले जैसी व्यवस्था की जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
समन्वय और सुरक्षा की अपील
धर्मशाला संचालकों और बस यूनियन के प्रतिनिधियों को श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन, पार्किंग और आवास की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जन्मोत्सव के दौरान आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से समन्वय बनाए रखने की आग्रह किया है ताकि जन्मोत्सव के दौरान किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरक्षा, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यवाहक ईओ और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने नगर पालिका को निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert








Jay shree shyam