Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Weather Update Today: मौसम विभाग का अलर्ट: राजस्थान में कई जिलों में होगी तेज बारिश

Weather Update Today: राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव की संभावना है। उदयपुर, कोटा और अजमेर में तेज बारिश की चेतावनी है। किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राज्य के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Written by: Naveen Parmuwal - Deputy Editor
2 Min Read

Weather Update Today: राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिसके पीछे अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम का हाथ है। उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने किसानों और मंडियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आज राज्य के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर शामिल हैं।

Advertisement

अगले कुछ दिनों में मौसम का रुख

अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है और बंगाल की खाड़ी में भी एक अन्य सिस्टम विकसित हो रहा है, जो संभावित रूप से साइक्लोन का रूप ले सकता है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय होगा। इन सभी मौसम प्रणालियों के चलते राजस्थान में 26 अक्टूबर से बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में तेज बारिश के साथ बिजली और तेज हवा की स्थिति बन सकती है।

उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी ठंड

मौसम विशेषज्ञों ने उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिसका असर बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में देखा जाएगा। बीकानेर, नागौर, अलवर सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। बीते 24 घंटों के दौरान सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा रहा। वहीं, दौसा में 14.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

दिन में साफ आसमान, शाम को ठंडी हवा

राजस्थान में पिछले दिन सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलीं, जबकि दिन में साफ आसमान और तेज धूप रही। शनिवार को बाड़मेर में सबसे अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Deputy Editor
Follow:
नवीन पारमुवाल एक युवा डिजिटल पत्रकार और अनुभवी कंटेंट विशेषज्ञ हैं। राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाले नवीन ने पिछले 6 सालों में डिजिटल मीडिया और न्यूज इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने राजस्थान के नंबर वन अखबार राजस्थान पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत की। जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग के जरिए उन्होंने लोकल मुद्दों, घटनाओं और समाज से जुड़ी खबरों को नजदीक से देखा और पाठकों तक पहुंचाया।बाद में पत्रिका.कॉम के साथ डिजिटल पत्रकारिता में कदम रखते हुए नवीन ने प्रदेश, राजनीति, व्यापार, तकनीक, मनोरंजन और अंतरराष्ट्रीय खबरों जैसे अहम मोर्चों को संभाला। उन्होंने ईटीवी भारत और वनइंडिया हिंदी जैसे न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए न्यूज एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट और होमपेज ऑपरेशंस में अपनी गहरी पकड़ बनाई।तेज और सटीक रिपोर्टिंग के साथ-साथ SEO ऑप्टिमाइजशन और ऑडियंस एंगेजमेंट में उनकी दक्षता ने उन्हें डिजिटल मीडिया में अलग पहचान दिलाई।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पंडित झाबरमल शर्मा पत्रकारिता पुरस्कार (डिजिटल) और गोल्डन अवॉर्ड- पत्रिका.कॉम प्रमुख हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link