Kota Exam Scam: कोटा में सेंटर काउंसलिंग ऑफ रिसर्च आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) के परीक्षा में नकल करवाने के मामले ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
कोटा में परीक्षा में नकल विवाद
कोटा के आरकेपुरम सेंटर पर 27 नवंबर को एमटीएस पद के लिए परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान कुछ स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को नकल की सामग्री जैसे प्रश्नों के हल की प्रिंटेड कॉपी दी, जिससे परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब परीक्षा दे रहे छात्र स्टाफ के इस गैरकानूनी कृत्य का विरोध करने लगे, तो उनके साथ धक्का मुक्की की गई।
पुलिस ने सेंटर सील किया
स्थिति बिगड़ने पर छात्रों ने सेंटर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सेंटर के स्टाफ सदस्य फरार हो चुके थे। पुलिस ने सेंटर को सील कर दिया और नकल की सामग्री जब्त कर ली।
यह भी जरूर पढ़ें...
आरोपियों का पता कैसे लगा?
पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से कम्प्यूटर और प्रिंटेड पेपर का निरीक्षण किया। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार, आरोपियों को 6 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है और अन्य दोषियों की खोज जारी है।
स्टाफ का गैरकानूनी कृत्य आया सामने
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना से छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। आरोपी नितिन पहाड़िया, सूरज सिंह धनगर, विनय कुमार और सागर कारूवान की गिरफ्तारी के बाद भी छात्रों का कहना है कि प्रशासन को परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लानी चाहिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच अभी भी जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






