Jaipur Development: जयपुर में अब एक नई शहरी योजना की तैयारी हो रही है, जिसमें ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) का खाका तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस नई विकास योजना को मंजूरी दे दी है, जिसे अब कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। योजना के तहत मेट्रो, रेलवे और बस स्टेशनों के आसपास घर, दफ्तर और जरूरी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। इसके लिए शहरों के मास्टर प्लान में बदलाव कर योजनाएं बनाई जाएंगी। टीओडी नीति के तहत उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां पीक आवर्स में प्रति घंटे 5 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं।
मेट्रो स्टेशन के आसपास नया विकास
शहरों में मेट्रो, रेलवे और बस स्टेशनों के आसपास का क्षेत्र अब विकास के केंद्र बनेगा। स्थानीय लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए यहां रहने, काम करने और खरीदारी करने की सुविधाएं विकसित होंगी। नया डेवलपमेंट पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा, और इसके लिए पहले फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाएगी। स्थानीय विकास प्राधिकरण इसे जांचने के बाद हरी झंडी देंगे।
यह भी जरूर पढ़ें...
निजी वाहन कम, पैदल यात्री बढ़ेंगे
इस योजना का उद्देश्य है कि लोग निजी वाहनों की जगह पैदल या नॉन मोटराइज्ड वाहनों का इस्तेमाल करें। इसके तहत ट्रांजिट कॉरिडोर के दोनों ओर सुनियोजित बस्ती बसाई जाएगी।
योजनाओं को मिलेगी विशेष छूट
टीओडी नीति के अंतर्गत आने वाली योजनाओं को अधिक निर्मित क्षेत्र (बीएआर) और मिश्रित उपयोग के प्रावधान दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक इसका लाभ केवल वही परियोजनाएं उठा सकेंगी जो टीओडी स्कीम के तहत लाई जाएंगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






