Investment Tips SIP: एक वक्त ऐसा था जब लोगों के पास बचत करने के लिये ऑप्शन कम थे। ज्यादातर लोग बैंक में FD या पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करते थे। लेकिन, समय के साथ धीरे-धीरे लोगों के सामने और भी ऑप्शन आने लगे। जिसमें सबसे पॉपुलर हुआ म्यूचुअल फंड। (Mutual Fund Investment Plan)
आज के समय में जहां निवेश करने के हजारों विकल्प मौजूद हैं, इन्हीं में से एक है म्यूचुअल फंड की SIP। कई सालों से SIP को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने काे मिल रहा है। नवंबर 2023 में SIP इनफ्लो 17,000 करोड़ रुपये के पार चला गया।
क्या है SIP? (What is SIP)
SIP एक दीर्घकालीन निवेश है। यदि आपकी आय कम है तो आप छोटी छोटी बचत करके भी अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। एक SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है, जहां एक निवेशक किसी म्यूचुअल फंड योजना का चयन करता है और इसमें तय समय पर निवेश करता है।
SIP निवेश में एक बार में बहुत बड़ी राशि निवेश करने के बदले छोटी छोटी राशि को समयानुसार निवेश करना फायदेमंद रहता है, इससे रिटर्न्स अच्छा मिलता है।
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) कैसे काम करता है?
SIP आवधिक (मासिक, त्रेमासिक इत्यादि) आधार पर इन्वेस्ट करने का एक तरीका है। इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं।
जैसे आप प्रतिमाह 60,000 कमाते हैं सभी खर्चों के बाद, आप 25,000 रुपये की बचत करते हैं, जिसमें से आप 10000 रुपये को कैश के रूप में रखना चाहते हैं। बच हुए 15000 रुपये का उपयोग SIP के माध्यम से एक या एक से अधिक म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए किया जा सकता है। आप चाहे तो तो म्यूचुअल फंड SIP में 15,000 इन्वेस्ट कर सकते हैं, या अपने पोर्टफोलियो को विविधता प्रदान करने के लिए तीन अलग-अलग फंड में 5,000 मे बांट सकते हैं। SIP का विकल्प चुनने का मतलब है कि आप हर महीने पहले से निर्धारित तिथि पर उस फिक्स्ड राशि को इन्वेस्ट करने का विकल्प चुन रहे हैं। इसमें ये सुविधा जरूर है कि आप किसी भी समय अपने इन्वेस्टमेंट को निकाल सकते हैं।
किस उद्देश्य से SIP शुरुआत करना चाहते है?
बेस्ट SIP चुनने से पहले अपने उद्देश्य को का ध्यान रखें। हमें SIP करना ही क्यों है, घर खरीदने के लिए, विदेश घूमने के लिये शादी के लिये या फिर किसी अन्य कारण से। अगर आपको SIP का लक्ष्य पता है तो तो आप अपने लिये फिर अच्छे SIP प्लान कि शुरुआत कर सके।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट से परामर्श लें-
अगर आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने का जरा भी आइडिया नहीं है, तो आप पहले किसी एक्सपर्ट कि सलाह जरुरी लें क्योंकि वित्तीय बाजार में जोखिम बहुत ज्यादा होता है।