PM Surya Ghar Yojana Online Apply: मोदी सरकार द्वारा हाल ही में 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Free electricity scheme) का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Scheme) ने योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर विकास व लोगों की भलाई के लिए हम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM surya ghar yojana details) शुरू कर रहे हैं। 75000 करोड रुपए से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर एक करोड़ घरों को रोशन करना है।
अंतरिम बजट 2024 25 के भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कनेक्शन पर प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद ही रूफ टॉप सोलर प्लांट पर सब्सिडी में भी 23% की बढ़ोतरी की गई। ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने सोलर पैनल लगवाने पर 60% तक सब्सिडी देने की घोषणा की है।
इस योजना को आसान भाषा में समझें तो यह मुफ्त विद्युत वितरण की योजना नहीं है, बल्कि इसके लिए उपभोक्ता को सोलर प्लांट लगवाना पड़ेगा। जिसके खर्चे पर 60% तक सब्सिडी सरकार देगी। जिससे कि मुफ्त बिजली का उत्पादन होगा, जिसका लाभ परिवार को मिलेगा और बिजली बिल से राहत मिलेगी। बाकी के 40% खर्च का वहन उपभोक्ता द्वारा स्वयं किया जाएगा जिस पर ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी वितरण (PM surya ghar yojana subsidy amount)
1. यदि प्रतिमाह विद्युत खर्च 150 यूनिट तक होता है, तो एक 1- 2KW की कैपेसिटी का सोलर प्लांट उचित होगा। जिस पर सरकार 30,000₹ से 60,000₹ तक की सब्सिडी देगी।
2. 150-300 यूनिट विद्युत खर्च होने पर 2-3KW का सोलर पैनल उचित होगा, जिस पर सरकार 60,000₹ से 78,000₹ तक सब्सिडी देगी।
3. 300 यूनिट से अधिक विद्युत खर्च पर 3KW से अधिक का सोलर पैनल उचित होगा जिस पर सरकार 78,000₹ की सब्सिडी देगी।
अर्थात् अधिकतम 78000₹ की सब्सिडी सरकार द्वारा देय है जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में दिए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (PM surya ghar yojana website online apply)
पहला चरण- आधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक – https://pmsuryagarh.gov.in/
स्टेट > डिस्कॉम > मोबाइल नम्बर > बिजली बिल का उपभोकता नम्बर >ईमेल
दूसरा चरण- उपभोक्ता नम्बर व मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर सोलर पैनल के लिए आवदेन।
तीसरा चरण- अप्रूवल के बाद पंजीकृत वेंडर से सोलर प्लांट इंस्टालेशन।
चौथा चरण- इंस्टालेशन के बाद नेट मीटर के लिए आवदेन
पांचवा चरण- नेट मीटर प्रतिस्थापन के बाद डिस्कॉम द्वारा कमिशनिंग प्रमाण पत्र जारी।
छठवां चरण- बैंक डिटेल+ प्रमाण पत्र को कैंसल चेक पोर्टल पर जमा करवाएं।
इसके 30 दिन के भीतर सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






