Strota – मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है जिन्हें बल का देवता माना गया है। अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो यह आपके जीवन में काफी लाभकारी चीजों की शुरुआत मानी जा सकती है क्योंकि इनकी पूजा करने से आपकी बहुत सारी बलाएं टल सकती हैं। ऐसा करने से आप को मन वांछित फल मिल सकता है। हनुमान जी का पाठ अगर आप मंगलवार के दिन सुबह उठ कर पवित्र हो कर करते हैं तो आप के जीवन से सभी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। आइए जानते हैं आप को मंगलवार के दिन कौन सा पाठ करना चाहिए और इससे आपको क्या क्या लाभ मिल सकते हैं।
Hanuman Mantras – मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, हनुमान जी की रहेगी असीम कृपा
श्री हनुमान स्त्रोत का पाठ करें
आप को हर मंगलवार के दिन श्री हनुमान स्त्रोत का पाठ करना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा आप को सुबह उठ कर नहा कर और भगवान की मूर्ति में ध्यान लगा कर करना चाहिए। कुछ लोग मंगलवार के दिन व्रत भी करते हैं। अगर व्रत करते हैं तो यह भी अच्छी बात है लेकिन पाठ जरूर करें। इस पाठ को करने के बाद आप हनुमान जी की स्तुति भी कर सकते हैं। हो सकता है कुछ लोगों को पाठ थोड़ा लम्बा लगे और पढ़ने में शुरुआत में दिक्कत हो इसलिए आप अभ्यास कर सकते हैं या फिर यूट्यूब आदि पर एक बार पाठ को सुन सकते हैं।
मिलेंगे यह लाभ
अगर आप इस पाठ को मंगलवार के दिन करने लगते हैं तो आप के जीवन के इस समय जितनी भी परेशानियां चल रही हैं वह आप को कम होती नजर आने लगेंगी। आपके कष्ट दूर होने लगते हैं और आप के जीवन में तरक्की के द्वार खुल जाते है। ऐसा करने से हनुमान जी की असीम कृपा आप पर बरसने लगती है। विधान पूर्वक पूरी पूजा और पाठ की विधि को पूरा करें और अपनी इच्छा हनुमान जी को बताएं।