जीवन के हर उतार चढ़ाव में अगर एक व्यक्ति अपनी सोच और विचार सही रखता है तो वह उसे बेहतर बना सकता है | मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी बताती हैं की जो व्यक्ति दूसरों से ईर्ष्या करता है , उसके जीवन में चाहे सभी तरह की सुख सुविधाएं हो फिर भी वो कभी मन से तृप्त और खुश नहीं रह पाता | अहंकार छोड़कर भगवान के निमित्त होकर जीना ही सच्चा मानवीय गुण है | इनके मोटिवेशनल विचार हम सभी को जीवन को एक अलग तरह से देखने का नजरिया देते हैं | यह अक्सर अपनी स्पीच में बताती हैं कि हर नया दिन ईश्वर की तरफ से हमारे लिए भेंट है जिसे हमें पूरी उमंग और खुशी के साथ बिताना चाहिए और परमात्मा का धन्यवाद देना चाहिए | आज इस लेख में जया किशोरी जी द्वारा बताई गई शिक्षाओं के बारे में बात करेंगे
कोई उद्देश्य अवश्य रखें
चलते रहने और आगे बढ़ने के लिए आपके पास जीवन में एक उद्देश्य अवश्य होना चाहिए l यह आपको आपकी चुनौतीयों से उबरने में मदद करता है l इसलिए अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस पर समर्पित रहें l यह कुछ भी हो सकता है l आपका आपके काम से प्यार, आपका परिवार, आपकी आध्यात्मिक यात्रा आदि l
खुद से प्यार करें
जब आप खुद से प्यार करते हैं तो अपने जीवन की सभी नकारात्मकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय आप सकारात्मक रूप से अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं l आप अपने आप को, अपनी ख़ुशी और अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं l इस संसार में आप कमल के फूल की तरह न्यारे और प्यारे होकर जीते हैं l रहते भी संसार में हैं पर संसार की नकारात्मकता से अलग अपनी फलक और आनंद में l
बुरा समय गुज़र जाएगा
जया किशोरी जी कहती हैं कि समय की ताकत पर भरोसा रखें l यह बहुत बलवान होता है l समय सब कुछ ठीक कर देता है इसलिए जब भी आपके आगे चुनौतीयां आए, विश्वास रखें कि यह गुजर जाएंगी l आज आप जिस भी परिस्थिति से गुजर रहे हैं, यह सकारात्मक सोच आपको सपोर्ट करेगी और आने वाले समय में आप बेहतर महसूस करेंगे और चीज़ें अपने आप ठीक हो जाएंगी l