Hanuman Jayanti-हनुमान जयंती हर साल अप्रैल के महीने में मनाई जाती है। चैत्र महीने में पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है की हनुमान जी शिवजी के ही 11वें अवतार हैं। इन्हें कलियुग का देवता भी माना जाता है। इन्हें चिरंजीवी कहा गया है। इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। अगर इस दिन आप हनुमान जी की विधिवत पूजा करते है और दान पुण्य करते हैं तो आप को मन चाहा फल प्राप्त होने में हनुमान जी मदद करते है। आइए जानते हैं कब की है हनुमान जयंती और इसका शुभ मुहूर्त।
शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti Date)
चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा की तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 23 अप्रैल को आ रही है। 23 अप्रैल को सुबह 3 बज कर 25 मिनट पर तिथि की शुरुआत हो रही है और अगले दिन 24 अप्रैल को 5 बज कर 18 मिनट पर इस तिथि का समापन हो रहा है। ऐसे में हनुमान जयंती 23 अप्रैल को ही मनाई जा रही है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का समय सुबह 3 बज कर 25 मिनट पर शुरू हो जायेगा और 5 बज कर 18 मिनट तक रहेगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
पूजा विधि (Hanuman Jayanti)
सुबह सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर लें और सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर की साफ सफाई करें और हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करें। उन्हें फूल, लाल चोला, लाल सिंदूर और अगरबत्ती अर्पित करें। इसके बाद देसी घी का दिया जला कर हनुमान जी की आरती करें। सच्चे मन से हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करें। इस दौरान चाहें तो मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं। हनुमान जी को लड्डू, जलेबी, मिठाई जैसी चीजों का भोग लगाएं। अंत में प्रसाद को बांट दें और खुद भी ग्रहण करें।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






