Ad image
सीकर का मौसम

Panchayat Season 3 Release Date: जानिए कब रिलीज हो रही है TVF ‘पंचायत 3’, फैंस हुए खुश

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Panchayat 3 Release Date OUT: TVF 'पंचायत 3' के रिलीज डेट (Panchayat Season 3 Release Date) का इंतजार खत्म हुआ। आखिरकार Amazon Prime की ओर से 'पंचायत 3' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Panchayat Season 3 Release Date: TVF ‘पंचायत 3’ के रिलीज डेट (Panchayat Season 3 Release Date) का इंतजार खत्म हुआ। आखिरकार Amazon Prime की ओर से ‘पंचायत 3’ के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। एक्टर जितेंद्र कुमार की लोकप्रिय वेब सीरीज की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद अब फाइनली सामने आ गई। इस खबर के आने के बाद ‘पंचायत 3’ के फैंस बेहद खुश दिख रहे हैं। चलिए हम जान लेते हैं कि कब रिलीज हो रही है ‘पंचायत 3’।

जनवरी में पंचायत 3 की रिलीज डेट टली थी

आपको याद दिलाने चाहेंगे कि जनवरी में ‘पंचायत 3’ के रिलीज डेट को लेकर चर्चा चल रही थी। सबको उम्मीद बंधी थी कि ‘पंचायत 3’ जनवरी में आ रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘पंचायत 3’ का प्रीमियर पहले 15 जनवरी को होने वाला था लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका था। लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बता दी है।

‘पंचायत 3’ रिलीज (Confirmed Panchayat 3 Release Date)

अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार को अनोखे तरीके से पंचायत सीजन 3 के रिलीज डेट का अनाउंस किया। ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज 28 मई को रिलीज हो रहा है। सोशल मीडिया पर शो का अन्य पोस्टर शेयर कर प्राइम वीडियो ने लिखा है कि आपने लौकी हटाई, रिवार्ड मिला #PanchayatOnPrime S3, May 28। अब आपको कुछ दिन बाद ये वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

बता दें, पंचायत का पहला सीजन 2020, पंचायत दूसरा सीजन 2022 और अब पंचायत सीजन 3 आपके सामने 2024 में आ रहा है। इस वेब सीरीज ने गांव की झलको पर्दे पर बेहतरीन तरीके से दिखाया है। इसी वजह से लोग इसको इतना प्यार दे रहे हैं। नए सीजन में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें- Heeramandi Twitter Reactions: हीरामंडी का Public Review, देखने से पहले पढ़िए क्या कह रहे Twitter यूजर्स

पंचायत वेब सीरीज के फेमस किरदार

पंचायत वेब सीरीज के फेमस किरदार में तो सब ही हैं। मगर कुछ ऐसे किरदार भी हैं जो इस सीरीज की जान हैं। जैसे- सचिव जी यानी एक्टर जितेन्द्र कुमार, बिनोद (अशोक पाठक) और ‘बनराकस’ (दुर्गेश कुमार) आदि। इनको देखकर सच में मजा आ जाता है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]