Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Jolly LLB 3: जानिए कब रिलीज ‘जॉली एलएलबी 3’ और अक्षय-अरशद के अलावा कौन-कौन है?

Jolly LLB 3: 'जॉली एलएलबी' के दो पार्ट ने हमें जमकर मनोरंजन कराया है। 'जॉली एलएलबी 3' के आने की घोषणा हो चुकी है। आपको ये भी बताने वाले हैं कि 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज कब होगी। चलिए हम जानते हैं 'जॉली एलएलबी 3' से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Jolly LLB 3: ‘जॉली एलएलबी’ के दो पार्ट ने हमें जमकर मनोरंजन कराया है। कोर्टरूम ड्रामा देखकर सबको मजा भी आया। सब लोग इस इंतजार में थे कि इसके अलगे पार्टी की घोषणा हो जाए। बस हो गई फैंस की तमन्ना पूरी। क्योंकि, ‘जॉली एलएलबी 3’ के आने की घोषणा हो चुकी है। आपको ये पता चल चुका होगा कि इस ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मगर हम आपको ये भी बताने वाले हैं कि ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज कब होगी यानी कि आप इसको कब तक देख पाओगे। चलिए हम जानते हैं ‘जॉली एलएलबी 3’ से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी।

Advertisement

‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू (Jolly LLB 3 Shooting Video)

‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग को लेकर अरशद वारसी ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट की। अरशद ने लिखा कि “हम एक दो तीन… शूटिंग शुरू #JollyLLB3” । इसके साथ ही सबको इस बात की जानकारी हो गई कि #JollyLLB3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस वीडियो को एक्टर अक्षय कुमार ने भी शेयर किया। जिसपर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आए। इससे साफ पता चलता है कि इस फिल्म को लेकर फैंस कितने उत्साहित हैं।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

‘जॉली एलएलबी 3’ कब होगी रिलीज (Jolly LLB 3 Release Date)

‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये ‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ साल 2025 में रिलीज हो सकती है। हालांकि, ‘जॉली एलएलबी 3’ के मेकर्स की ओर से इसको लेकर अपडेट आना बाकी है। मगर उम्मीद है कि ये फिल्म आपको इस साल देखने को मिल जाए।

Read Also- Panchayat Season 3 Release Date: जानिए कब रिलीज हो रही है TVF ‘पंचायत 3’, फैंस हुए खुश

Advertisement

‘जॉली एलएलबी 3’ में कौन-कौन है? (Jolly LLB 3 Star Cast)

‘जॉली एलएलबी 3’ में दोनों जॉली यानी अरशद वारसी और अक्षय कुमार (जैसा कि आप वीडियो में देख चुके हैं) कोर्ट में जज बने सौरभ शुक्ला के सामने भिड़ते नजर आएंगे। इन दोनों की लड़ाई खुद को कोर्ट में ओरिजनल जॉली साबित करने की होगी। इनके अलावा अर्जुन पांचाल होंगे। साथ ही इसके लेखक व निर्देशक हैं सुभाष कपूर।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link