Khatu Shyam Special Train News: खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भक्तों की यात्रा को आसान करने के लिए भारतीय रेलवे ने खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये सुविधा 4 मई से शुरू हो रही है ताकि भक्तों को खाटू श्याम के दर्शन करने में आसानी हो। इससे भक्तों को काफी मदद मिलने वाली है। ये फैसला खाटू श्याम यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने लिया है। क्योंकि, इस दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसलिए एक नई स्पेशल ट्रेन खाटू श्याम के लिए चलाने का फैसला किया गया है। चलिए हम खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी (Khatu Shyam Special Train Details In Hindi) यहां जान लेते हैं।
खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन टाइमिंग (Khatu Shyam Special Train Timing)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 4 मई से 26 मई 2024 तक खाटू श्याम के दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाई है। रेवाड़ी रींगस ट्रेन 09637 और 09638 के स्टॉपेज और समय सारिणी की जानकारी भी जारी की गई है। यह ट्रेन भक्तों के सुविधा के लिए तय समयानुसार 9 चक्कर लगाएगी।
रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (Khatu Shyam Special Train)
रेलवे की जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 09637 के साथ रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 4, 5, 11, 12, 18, 19, 23, 25 और 26 मई को संचालित होने वाली है। रेवाड़ी से रींगस तक यह ट्रेन संख्या 09637 के साथ स्पेशल ट्रेन कुल 9 ट्रिप लगाने वाली है। जिसका समय कुछ इस प्रकार है, रेवाड़ी से 11:40 बजे प्रस्थान करके 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09638 रींगस से 15:00 बजे रवाना होगी और शाम 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
बता दें, खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन इन निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी- कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मनवाड़ा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर।