Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण मतदान जारी है। मतदान दर को बढ़ाने के लिए सोने-चांदी से लेकर बस टिकट तक का ऑफर वोटरों को दिया जा रहा है। इसके लिए अधिकारी मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। वहां पर ना सिर्फ सोने-चांदी बल्कि कई चीजों को पर वोट डालने वालों को ऑफर मिल रहा है। इस तरह के ऑफर के लिए लोग बढ़-चढ़ कर वोटिंग भी कर सकते हैं।
स्याही दिखाओ ऑफर पाओ
मतदाताओं को ये कहा गया है कि वो वोट की स्याही उंगली पर दिखाएं और उसके बाद ऑफर का लाभ उठाएं। ये ऑफर ना केवल सोना-चांदी बल्कि सिनेमा, रेस्टोरेंट, दवाई दुकान आदि बहुत सारे जगहों पर पूरे राज्य में देखने को मिल रहे हैं।
“लकी ड्रॉ से हीरे की अंगूठी”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतलाम में इस तरह का ऑफर दिया जा रहा है। वहां पर वोटरों को लुभाने के लिए ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से इस तरह का ऑफर दिया गया। इससे ज्वेलरी शॉप पर भीड़ भी देखने को मिल सकती है तो वहीं, वोट दर बढ़ने की भी बात कही जा रही है। हालांकि, अब ये तो आगामी वोटिंग में ही पता चल पाएगा।
इंदौर और रतलाम में ऑफर की बौछार
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंदौर में सिविल सोसाइटी की ओर से सुबह में मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए मुफ्त में पोहा और जलेबी मिलने वाले हैं।कई जगहों पर व्यापार संघों की ओर से ओआरएस और छाछ भी वोटरों को उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें, रतलाम और इंदौर में 13 मई को वोटिंग होनी है। जान लें कि मध्यप्रदेश में वोटिंग प्रतिशत की दर पिछले दो चरणों में गिरी है। इसी दर को बढ़ाने के लिए चुनाव अधिकारी और व्यापार संघ मिलकर काम कर रहा है। क्या आपके यहां भी इस तरह का कोई ऑफर चल रहा है तो हमें बताएं।