Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Loksabha Election 2024: “लकी ड्रॉ से हीरे की अंगूठी”, इस राज्य में वोटरों को मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण मतदान जारी है। मतदान दर को बढ़ाने के लिए सोने-चांदी से लेकर बस टिकट तक का ऑफर वोटरों को दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण मतदान जारी है। मतदान दर को बढ़ाने के लिए सोने-चांदी से लेकर बस टिकट तक का ऑफर वोटरों को दिया जा रहा है। इसके लिए अधिकारी मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। वहां पर ना सिर्फ सोने-चांदी बल्कि कई चीजों को पर वोट डालने वालों को ऑफर मिल रहा है। इस तरह के ऑफर के लिए लोग बढ़-चढ़ कर वोटिंग भी कर सकते हैं।

Advertisement

स्याही दिखाओ ऑफर पाओ

मतदाताओं को ये कहा गया है कि वो वोट की स्याही उंगली पर दिखाएं और उसके बाद ऑफर का लाभ उठाएं। ये ऑफर ना केवल सोना-चांदी बल्कि सिनेमा, रेस्टोरेंट, दवाई दुकान आदि बहुत सारे जगहों पर पूरे राज्य में देखने को मिल रहे हैं।

“लकी ड्रॉ से हीरे की अंगूठी”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतलाम में इस तरह का ऑफर दिया जा रहा है। वहां पर वोटरों को लुभाने के लिए ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से इस तरह का ऑफर दिया गया। इससे ज्वेलरी शॉप पर भीड़ भी देखने को मिल सकती है तो वहीं, वोट दर बढ़ने की भी बात कही जा रही है। हालांकि, अब ये तो आगामी वोटिंग में ही पता चल पाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

इंदौर और रतलाम में ऑफर की बौछार

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंदौर में सिविल सोसाइटी की ओर से सुबह में मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए मुफ्त में पोहा और जलेबी मिलने वाले हैं।कई जगहों पर व्यापार संघों की ओर से ओआरएस और छाछ भी वोटरों को उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें, रतलाम और इंदौर में 13 मई को वोटिंग होनी है। जान लें कि मध्यप्रदेश में वोटिंग प्रतिशत की दर पिछले दो चरणों में गिरी है। इसी दर को बढ़ाने के लिए चुनाव अधिकारी और व्यापार संघ मिलकर काम कर रहा है। क्या आपके यहां भी इस तरह का कोई ऑफर चल रहा है तो हमें बताएं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link