Rajasthan Summer Vacation 2024: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation 2024) की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने कहा है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कर दी गई हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग (Rajasthan Shivra Panchang 2024-25) जारी करते हुए छुट्टियों की जानकारी दी। साथ ही शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को लेकर सख्त नजर आया। उनको लेकर एक टीम भी बनाई गई है।
राजस्थान में गर्मी की छुट्टी कब तक है (Rajasthan Summer Vacation 2024 Date)
राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग (Rajasthan Shivra Panchang 2024-25) के अनुसार 17 मई से 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। इस हिसाब से 1 जुलाई से फिर बच्चे स्कूल जाएंगे। इस छुट्टी की घोषणा से बच्चों और शिक्षकों को काफी हद तक राहत मिली है।
राजस्थान के प्राइवेट स्कूल के लिए आदेश
इस दौरान शिक्षा विभाग ने सख्ती से कहा है कि प्राइवेट स्कूल वालों को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाने की अनुमति भी नहीं होगी। अगर कोई स्कूल इस दौरान खुला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक टीम बनाई गई है जो प्राइवेट स्कूल्स पर नजर बनाए रखेगी।
भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया ‘लू’ का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका जताई है। वहीं, अगर राजस्थान की बात करें तो यहां के कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। खासकर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भयंकर लू चलने की आशंका भी है। इस हिसाब से भी देखा जाए तो शिक्षा विभाग ने सही समय पर गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। हालांकि, राजस्थान के कई जिलों में लू के कारण बीच-बीच में भी स्कलों को बंद रखा गया था।