Who Is Amin Pathan: राजस्थान की राजनीति में बुलडोजर का प्रचलन तेज होता दिख रहा है। राजस्थान के दिग्गज नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर बुलडोजर (Bulldozer Action Amin Pathan Farm House) चला है। अमीन पठान (Amin Pathan) भाजपा को छोड़कर कांग्रेस के साथ आए थे। इसके बाद उन पर ये बड़ी कार्रवाई हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ये कांग्रेस नेता पर बड़ा एक्शन है। अमीन पठान राजस्थान के फैशनेबल नेताओं में से एक हैं और उनके कनेक्शन राजनीति के अलावा फिल्मी दुनिया और क्रिकेट जगत में भी है। हम अमीन पठान के बारे में यहां पर ऐसी दिलचस्प बातें जानेंगे।
अमीन पठान के फार्म हाउस पर 6 घंटे बुलडोजर कार्रवाई
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5:00 बजे अमीन पठान के फार्म हाउस पर अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण जाब्ते के साथ वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब 6 घंटे तक कार्रवाई चली।
साथ ही बुलडोजर ने वन विभाग के जमीन पर बने घर को तोड़ा। बता दें, कांग्रेस नेता अमीन पठान के अनंतपुरा में वनभूमि पर बने फार्म हाउस पर बुलडोजर चला है। जान लें कि करीब दो बीघा से अधिक लखावा वन खंड की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है।
कौन हैं अमीन पठान (Who Is Amin Pathan)
अमीन पठान का जन्म 7 मई, 1973 को अमीर मोहम्मद पठान और राबिया पठान के घर में हुआ था। अमीन पठान ने वर्ष 2005 में राजनीति में डेब्यू किया। कहा जाता है कि राजनीति में उनकी एंट्री भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत से मिलने के बाद हुई थी। बीजेपी के साथ उनकी राजनीति शुरू हुई। इसके बाद अमीन ने विज्ञान नगर से परिषद चुनाव जीता और राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया।
अमीन पठान का वसुंधरा राजे से गहरा नाता
अमीन को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी खास माना जाता था। अमीन पठान पूर्व में दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर (भारत सरकार) के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अमीन पठान बीजेपी छोड़ कांग्रेस आए
अमीन पठान लंबे समय तक भाजपा के साथ रहे। इनकी पकड़ केंद्र की बीजेपी सरकार में बढ़िया रही। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। लेकिन कुछ कारणों से 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले पठान अचानक बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के साथ आ गए।
अमीन पठान का बॉलीवुड कनेक्शन
अमीन पठान का सोशल मीडिया पेज देखने पर पता चलता है कि इनका कनेक्शन राजनीति के अलावा बॉलीवुड स्टार और क्रिकेट हस्तियों के साथ है। कईयों के साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं। साथ ही बताया जाता है कि अमीन पठान को क्रिकेट पसंद है। साथ ही वो इस क्षेत्र में युवाओ को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
जेल में रहे थे अमीन पठान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च में सर्वे के दौरान वन कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में अमीन पठान को गिरफ्तार भी किया गया। उन्हें 2 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ा था। करीब 16 दिन तक जले में रहे और फिर उनको हाईकोर्ट ने जमानत दी थी।