Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Junaid Khan: आमिर खान ने कहां छिपा रखा था हीरे जैसे ‘पत्रकार’ बेटे को, Look देखकर यही कहोगे

Junaid Khan: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर आमिर खान के बेटे (Aamir Khan Son) की तस्वीर सामने आई है। आमिर के बेटे जुनैद खान का लुक (Junaid Khan Look Viral) देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। जुनैद खान डेब्यू फिल्म (Junaid Khan Debut Movie) लेकर आ रहे हैं जिनमें उनका लुक काफी अट्रैक्टिव है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Junaid Khan: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर आमिर खान के बेटे (Aamir Khan Son) की तस्वीर सामने आई है। आमिर के बेटे जुनैद खान का लुक (Junaid Khan Look Viral) देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। जुनैद खान डेब्यू फिल्म (Junaid Khan Debut Movie) लेकर आ रहे हैं जिनमें उनका लुक काफी अट्रैक्टिव है। ये फिल्म जून में रिलीज हो रही है। इस लुक के लिए जुनैद खान ने काफी मेहनत भी की है। आमिर खान के बेटे जुनैद की ये फिल्म भी कई चीजों को लेकर चर्चा में है।

Advertisement

आमिर खान के बेटे की डेब्यू मूवी (Aamir Khan Son Debut Movie)

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म का नाम है ‘महाराज’, ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जुनैद खान की ‘महाराज’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। ‘महाराज’ का पोस्टर आने के बाद जुनैद के लुक को लेकर चर्चा की जा रही है। फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी।

Junaid Khan: आमिर खान ने कहां छिपा रखा था हीरे जैसे 'पत्रकार' बेटे को, Look देखकर यही कहोगे

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

जुनैद खान ने घटाया वजन (Junaid Khan Weight Loss)

बताया जा रहा है कि ‘महाराज’ फिल्म के लुक के लिए जुनैद खान ने काफी पसीना बहाया है। जुनैद खान इस रोल में फीट बैठने के लिए करीब 26 किलो वजन घटाए हैं। जुनैद के इस मेहनत का फल भी दिख रहा है। साथ ही जुनैद ने फिल्म के लिए भी मेहनत की है।

Bollywood Upcoming Movies June 2024: जून में रिलीज होने वाली 7 हिंदी फिल्में, एक विवादित मूवी का था सालों से इंतजार

Advertisement

पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे जुनैद

फिल्म ‘महाराज’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये कहानी बेहद पुरानी 1800 की है। इस फिल्म में जुनैद पत्रकार के रोल में दिखने वाले हैं। इसमें जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। मल्होत्रा इससे पहले ‘वी आर फैमिली’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हो चुके हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link