Ad image
सीकर का मौसम

‘Mr Perfectionist’ Aamir Khan: एक्टिंग नहीं चाय है वजह, इसलिए आमिर खान को कहा जाता है ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’

- Advertisement -
सीकर का मौसम

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने The Kapil Sharma Show On Netflix में खुलासा किया है कि उनको क्यों मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। आमिर खान का ये किस्सा चाय से जुड़ा हुआ है।

Grecy Saini
Written by: Grecy Saini - RJ, Sub Editor

‘Mr Perfectionist’ Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अबतक कोई बेहतरीन फिल्में दी हैं। आमिर बॉलीवुड के टॉप एक्टरों में से हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। हालांकि, जब आमिर ने फिल्मी करियर शुरू करी थी तब उनको लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते थे। करियर शुरू करने के कई सालों बाद आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला।

यह टैग आमिर को 70, 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने दी थी। हाल ही में आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो में हिस्सा लिया था। इसी शो के दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट टैग को लेकर आमिर ने खुलासा किए। कपिल के शो में आमिर ने खुलासा करते हुए कहा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग उनको शबाना आजमी ने दिया था।

Bollywood News: अपने भांजे कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से क्यों नाराज रहे गोविंदा?

यह भी जरूर पढ़ें...

यह टैग शबाना आजमी से आमिर को कैसे मिला इस किस्से का खुलासा भी आमिर ने करी। इस दिलचस्प किस्से का खुलासा करते हुए आमिर ने कहा कि “उन दिनों मैं ‘दिल’ फिल्म की शूटिंग कर रहा था, जिसका कैमरामैन बाबा आजमी थे। एक मीटिंग के लिए बाबा आजमी के घर मिले थे। हम कहानी पर चर्चा कर रहे थे। तभी वहा शबाना आजमी जी आई और मुझसे पुछा चाय में कितनी शक्कर लेंगे। मैं उस दौरान उलझा हुआ था तो उनके सवाल को समझने में मुझे कुछ वक्त लग गया।”

इसके आगे आमिर ने कहा कि “मैं शबाना जी के तरफ मुड़ा और उनसे पूछा चम्मच कितना बड़ा है और चाय की कप कितनी बड़ी है। इसके बाद उन्होंने मुझे चम्मच और कप दोनों दिखाया। फिर मैने कहा मुझे एक चम्मच चीनी चाहिए। उसी दिन के बाद से शबाना जी सबको बताना शुरू कर दिया कि आमिर कितना परफेक्शनिस्ट है और ऐसे मुझे ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग मिला।”

Edited By- Ravi Kumar Gupta

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Grecy Saini
RJ, Sub Editor
Follow:
ग्रेसी सैनी मीडिया क्षेत्र में मनोरंजन बीट पर काम करती आ रही हैं। उनको बॉलीवुड, संगीत, नृत्य और फिल्मी दुनिया की खबरें लिखने का अनुभव हैं। इसके अलावा ग्रेसी महिलाओं के विषय पर भी लिखना पसंद करती हैं। वर्तमान में ग्रेसी 89.6 एमएफ सीकर में बतौर आरजे सीकर टॉकीज शो का संचालन करती हैं और एंटरटेनमेंट न्यूज राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]