‘Mr Perfectionist’ Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अबतक कोई बेहतरीन फिल्में दी हैं। आमिर बॉलीवुड के टॉप एक्टरों में से हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। हालांकि, जब आमिर ने फिल्मी करियर शुरू करी थी तब उनको लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहते थे। करियर शुरू करने के कई सालों बाद आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला।
यह टैग आमिर को 70, 80 और 90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने दी थी। हाल ही में आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो में हिस्सा लिया था। इसी शो के दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट टैग को लेकर आमिर ने खुलासा किए। कपिल के शो में आमिर ने खुलासा करते हुए कहा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग उनको शबाना आजमी ने दिया था।
Bollywood News: अपने भांजे कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से क्यों नाराज रहे गोविंदा?
यह भी जरूर पढ़ें...
यह टैग शबाना आजमी से आमिर को कैसे मिला इस किस्से का खुलासा भी आमिर ने करी। इस दिलचस्प किस्से का खुलासा करते हुए आमिर ने कहा कि “उन दिनों मैं ‘दिल’ फिल्म की शूटिंग कर रहा था, जिसका कैमरामैन बाबा आजमी थे। एक मीटिंग के लिए बाबा आजमी के घर मिले थे। हम कहानी पर चर्चा कर रहे थे। तभी वहा शबाना आजमी जी आई और मुझसे पुछा चाय में कितनी शक्कर लेंगे। मैं उस दौरान उलझा हुआ था तो उनके सवाल को समझने में मुझे कुछ वक्त लग गया।”
इसके आगे आमिर ने कहा कि “मैं शबाना जी के तरफ मुड़ा और उनसे पूछा चम्मच कितना बड़ा है और चाय की कप कितनी बड़ी है। इसके बाद उन्होंने मुझे चम्मच और कप दोनों दिखाया। फिर मैने कहा मुझे एक चम्मच चीनी चाहिए। उसी दिन के बाद से शबाना जी सबको बताना शुरू कर दिया कि आमिर कितना परफेक्शनिस्ट है और ऐसे मुझे ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग मिला।”
Edited By- Ravi Kumar Gupta