Bollywood News: कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंधी हैं। आरती की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई हैं। कई दिनों तक प्री-वेडिंग फंक्शन चला। शादी काफी चर्चाओं में थी, तो वहीं मामा गोविंदा की वजह से शादी बहुत चर्चाओं में आई थी।
दरअसल, आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन में मामा गोविंदा शामिल नहीं हुए थे। मामा के परिवार वाले भी प्री-वेडिंग फंक्शन सेलीब्रेट करने नहीं पहुंचे थे। कहा जा रहा था कि शादी के दिन भी मामा गोविंदा नहीं पहुंचेंगे, क्योंकि वे कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से कई सालों से नाराज थे। हालांकि गोविंदा शादी में पहुंचे। गोविंदा के साथ उनका बेटा भी शादी में पहुंचा था। गोविंदा ने शादी में पहुंचकर भांजी आरती को आशीर्वाद दिया।
कृष्णा अभिषेक के दोनों बेटों को गोविंदा ने गले भी लगाया। कृष्णा की पत्नी से भी गोविंदा मिले और उन्हें आशीर्वाद दिया। गोविंदा के शादी में पहुंचने से और कृष्णा के पत्नी से मिलने के बाद माना जा रहा है कि गोविंदा की नाराजगी खत्म हुई है। हालांकि नाराजगी खत्म हुई या नहीं यह तो समय आने पर ही चलेगा।
यह भी जरूर पढ़ें...
कहा जाता है कि गोविंदा अपने भांजे कृष्णा की शादी के वक्त से ही नाराज है। क्योंकि गोविंदा अपने भांजे कृष्णा और कश्मीरा के शादी के खिलाफ था। कश्मीरा शाह का पहले से ही एकबार हॉलीवुड के प्रोड्यूसर से शादी हुई थी। वो तलाकशुदा थी और उम्र में भी कृष्णा से कश्मीरा बड़ी हैं। तो गोविंदा अपने भांजे और कश्मीरा के शादी से नाराज थे। हालांकि इसको लेकर गोविंदा, कृष्णा और कश्मीरा ने कभी भी कुछ नहीं बोला है। इसके अलावा कश्मीरा के एक ट्वीट से भी गोविंदा और गोविंदा का परिवार नाराज हुए थे।