Communication Vidya Program: सीकर में स्कूली बच्चों के स्कील को बढ़ाने के लिए नैनादित्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम चलाया जा रहा है। 89.6 एफएम सीकर की ओर से कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम अब मारू स्कूल में होने जा रहा है। जहां पर बच्चों को बेहतर कम्युनिकेशन स्कील को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस बार नैनादित्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम के साथ I-Start राजस्थान भी जुड़ रहा है। इस वजह से भी ये कार्यक्रम और भी खास होने वाला है।
नैनादित्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित माथुर ने कहा कि हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि नैनादित्य मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से और I-Start राजस्थान के साथ मिलकर, मारू स्कूल, सीकर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में संचार कौशल और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
मारू स्कूल, सीकर में कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम
मारू स्कूल, सीकर में एक विशेष कार्यशाला- कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम का आयोजन तारीख: 7 जून 2024 को समय: सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक किया जाना है।
साथ ही डॉ अमित माथुर ने मीडिया से कहा कि हम मीडिया के साथियों को इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए सादर आमंत्रित करते हैं। आपका समर्थन और मीडिया कवरेज हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस कार्यशाला की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जानिए कम्युनिकेशन विद्या प्रोग्राम के बारे में
कम्युनिकेशन विद्या में बच्चों की सहूलियत के लिए हमारे इसे दो भाग, थ्योरी और प्रेक्टिकल में रखा है। थ्योरी में हम बच्चों को लिखित में कम्युनिकेशन स्किल्स से जुड़ी बातें बताते हैं। उनको बुक्स, पेपर, नोट और एक्साइज के माध्यम से कम्युनिकेशन स्किल्स की जानकारी देते हैं।