Animal Attendant Rajasthan Entrance Exam 2024: राजस्थान में पशु परिचरों की भर्ती (Animal Attendant Recruitment) के लिए आवेदन निकालने के बाद अब उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा की ताक में थे। जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
राजस्थान में पशु परिचरों की भर्ती (Animal Attendant Recruitment) को लेकर ये अपडेट पशुपालन मंत्री ने दी है। पशु परिचरों की भर्ती के लिए पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाठ्यक्रम को अपनी मंजूरी प्रदान कर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
जोराराम कुमावत की पशु परिचरों की भर्ती पर निर्देश जारी
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत की ओर से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज सहित पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। इस बैठक में इस भर्ती को लेकर कई अहम बातों पर विमर्श करने के बाद फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित इस भर्ती प्रक्रिया के कारण पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पशु चिकित्सा उपकेंद्रों पर भी मानव श्रम की कमी से पशुओं की चिकित्सा में मुश्किल आती है। इस भर्ती से पशुपालक लाभान्वित होंगे तथा क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिलेगी।
यह भी जरूर पढ़ें...
प्रवेश परीक्षा को मिली आधिकारिक रूप से मंजूरी
पशु परिचर के लगभग 6 हजार पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम निर्धारण होना था जिसे पिछले बुधवार को पशुपालन मंत्री की ओर से भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
गौरतलब है कि इस भर्ती को लेकर हुई बैठक में विकास सीताराम भाले प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन विभाग, डॉ. भवानी सिंह राठौड़ निदेशक, पशुपालन विभाग, डॉ आनंद सेजरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड, श्रीमती शालिनी शर्मा निदेशक, गोपालन विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।