CBSE 10th Results: आज जारी हुए सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीकर की छात्रा इशिता कुमारी (Ishita Kumari Sikar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इशिता ने यह सफलता आकाश इंस्टीट्यूट सीकर (Aakash Institute Sikar) से पढ़ाई कर हासिल की है।
इशिता ने बताया कि उन्होंने स्कूलिंग के साथ-साथ JEE की तैयारी भी यहीं से की है। उन्होंने कहा, “आकाश सीकर में हमें बोर्ड परीक्षा की बहुत ही बढ़िया तैयारी करवाई गई। पूरे सिलेबस को समय पर पूरा करवा कर बार-बार रिवीजन और टेस्ट कराए गए। मैं अपनी सफलता का श्रेय आकाश की पूरी टीम को देती हूं।”

हर विषय में शानदार अंक
यह भी जरूर पढ़ें...
इशिता ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और आईटी जैसे सभी विषयों में बेहतरीन अंक पाए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 600 में से 594 अंक प्राप्त किए। उनका विषयवार प्रदर्शन इस तरह रहा:
- अंग्रेजी – 75 थ्योरी + 20 प्रैक्टिकल
- हिंदी – 78 + 20
- गणित – 80 + 20
- विज्ञान – 78 + 20
- सामाजिक विज्ञान – 79 + 20
- आईटी – 50 + 50
इशिता के पिता अनिल कुमार और मां सीमा कुमारी ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई। परिवार और कोचिंग संस्थान में जश्न का माहौल है।
इशिता की मेहनत और लगन आज हर छात्र के लिए प्रेरणा बन गई है, खासतौर से उनके लिए जो बोर्ड की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं।