CBSE 12th Results 2025 Topper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जैसे ही 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया, वैसे ही सीकर की प्रिंस एकेडमी की छात्रा खुशी शेखावत ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। खुशी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर 99.80 प्रतिशत स्कोर के साथ ऑल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल की है। यह न सिर्फ सीकर जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए भी सम्मानजनक उपलब्धि है।
चार विषयों में पूरे अंक, इंग्लिश में भी शानदार प्रदर्शन
खुशी शेखावत ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और पेंटिंग जैसे विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि इंग्लिश में भी उन्होंने 99 अंक हासिल किए। उनकी यह परफॉर्मेंस दर्शाती है कि उन्होंने न सिर्फ मेहनत की, बल्कि हर विषय में गहराई से समझ और तैयारी भी की।
प्रिंस एकेडमी से नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई
खुशी की पूरी स्कूली शिक्षा सीकर की प्रिंस एकेडमी में ही हुई है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक उन्होंने इसी संस्थान से पढ़ाई की और हर कक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके शिक्षक भी बताते हैं कि खुशी शुरू से ही अनुशासित और लगनशील रही हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
सैन्य परिवार से है ताल्लुक, प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना
खुशी शेखावत के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं और उनकी माता संजु कंवर एक गृहिणी हैं। मूल रूप से खुशी का परिवार धोलाड़, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से है, और वर्तमान में वे धोद रोड, सीकर में निवास करते हैं।
खुशी का सपना है कि वह आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाएं और आमजन की सेवा करें। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए शिक्षा और प्रशासनिक सेवा दोनों ही जरूरी हैं, और वे इस दिशा में पूरी मेहनत करेंगी।
रिजल्ट ने लाया मुस्कान और मिठास
CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ, छात्रों का लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हुआ। खुशी जैसे होनहार विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया। स्कूल प्रबंधन ने खुशी की इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटीं और पूरे स्टाफ व अभिभावकों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert