NEET 2024 Topper: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के साथ ही नीट 2024 का रिजल्ट (NEET Result 2024) भी आया। इस बार करीब 24 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। उन लाखों बच्चों में से सीकर के छात्रों ने AIR 1 लाकर जिला का नाम बढ़ाया है। गुरुकृपा कोचिंग के 3 छात्रों ने टॉप किया है। ये तीनों 100 फीसदी अंक के साथ टॉप किए हैं। साथ ही इस कोचिंग का नीट रिजल्ट भी टॉप लेवल का रहा है। इसके अलावा भी सीकर के देवेश जोशी ने नीट में रैंक 1 लाया है। इन बच्चों के रिजल्ट की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
सीकर जिला के नीट 2024 टॉपर्स
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) द्वारा घोषित नीट 2024 के रिजल्ट में सीकर के गुरुकृपा कोचिंग के छात्र श्याम झंवर, कृष और सौरव को AIR 1 लाए हैं। इसके अलावा एक अन्य छात्र देवेश जोशी भी पहला रैंक लाए हैं। बता दें, सीकर के इन छात्रों ने पूरे 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इण्डिया में फर्स्ट रैंक हासिल किया है।
गुरुकृपा के 2100 छात्रों ने नीट किया ‘पार’
अगर आप बात करें गुरुकृपा कोचिंग के अन्य छात्रों की तो उन्होंने भी नीट में बढिया रैंक लाया है। 1988 स्टूडेंट्स का नीट में 650 अंक लेकर आए हैं। इसके अलावा 1716 छात्र 655 अंक लेकर आए हैं। इस तरह से कुल मिलाकर इस साल गुरुकृपा कोचिंग के 2100 छात्रों ने नीट पास किया है। होनहार छात्रों के कारण कोचिंग सेंटर गुरुकृपा को लेकर भी चर्चा हो रही है।
बता दें, गुरुकृपा कैरियर इंस्टीट्यूट भारत के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक है, जो कक्षा आठवीं से दसवीं तक जेईई-मेन/एडवांस्ड, एनईईटी-यूजी और अर्ली लीड प्री फाउंडेशन पाठ्यक्रमों के लिए क्लासरूम और डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम प्रदान करता है। ये एडवांस तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं ताकि बच्चे का रिजल्ट बेहतर आए।